प्रतापगढ़
जनपद प्रतापगढ़ के ब्लाक साँगीपुर अन्तर्गत गोबर्धनपुर ( पूरे पण्डित) में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की अलौकिक बर्षा 18 अप्रैल से 24 अप्रैल तक अनवरत होगी । इस विशाल कथा रूपी अमृत का पान क्षेत्र के हजारों नर- नारी भक्तगण करने को आतुर हैं जिससे इहलोक व परलोक सुखी हो । तत्पश्चात् 26 अप्रैल को विशाल भण्डारे द्वारा भक्तों को महाप्रसाद खिलाने का बेहतरीन व्यवस्था की गई है ।
इस बात की जानकारी अखिल भारतीय ब्राम्हण परिवार के राष्ट्रीय संयोजक व कथा आयोजक रमाकांत मिश्र मधुबनी ने दी है ।
ब्यूरो रिपोर्ट डा. आर . आर . पाण्डेय प्रतापगढ़ ।