के के गुप्ता जिला संबाददाता
इकौना- सेमरी तरहर चौकी क्षेत्र ग्राम मुजहनिया में दलित समाज की बेटी प्रतिभा को बच्चों के विवाद में भाई को बचाने के लिए गई विपक्षियों ने लात मूका थप्पड़ एवं धारदार हथियार से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया । बचाने पहुंची उसकी मां को भी भद्दी भद्दी गालियां देते हुए लाठी डंडे से मारा पीटा गया ।सेमरी तरहर चौकी पर जाने के बाद पीड़ितों की सुनवायी नहीं हुई । रविवार को सुबह थाना इकौना पर पीड़ित पिता ने विपक्षियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करने की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है । पुलिस ने घायल दलित किशोरी की डाक्टरी परीक्षण रबिवार को सीएचसी इकौना में करायी गयी। थाना इकौना ग्राम मुजहनिया निवासी पीड़ित मालिकराम आर्य पुत्र महादेव प्रसाद आर्य जाति धोबी के बालक सुमित कुमार के छोटे बच्चे से विपक्षी के बच्चों से शनिवार देर शाम वाद विवाद हो गया था जिसमें बिपक्षी ने सुमित को मारने के लिए कहा तो अपने छोटे भाई सुमित को बचाने गई 16 वर्षीय दलित प्रतिभा को विपक्षियों ने लात मूका थप्पड़ व गाली गलौज देते हुए मारा पीटा तथा धारदार हथियार से चेहरे पर बाएं कान के गाल पर मारकर घायल कर दिया । माता श्रीमती मालकिन बचाने पहुंची तो उन्हें भी भद्दी भद्दी गालियां देते हुए लात मूका घूंसा से मारा पीटा । पीड़ित परिवार ने चौकी सेमरी तरहर पर जाकर घटना से संबंधित जानकारी दी गई । लेकिन वहां पर कोई कार्रवाई नहीं हुई । देर रात हो जाने के कारण पीड़ित दलित परिवार रविवार को थाना इकौना पर निजी वाहन से टैम्पो से लेकर विपक्षियों के विरुद्ध तहरीर दी गई ।प्रभारी निरीक्षक ने रविवार को घायल 16 वर्षीय किशोरी प्रतिभा की सीएचसी इकौना में डाक्टरी परीक्षण कराई गई है ।पीड़ित मालिक राम आर्य पुत्र महादेव आर्य ने विपक्षी राजित राम पुत्र बेचू दयाल कुर्मी राहुल पुत्र राजित राम व राहुल की मां व पत्नी ग्राम मुजहनिया थाना इकौना में दलित बेटी प्रतिभा को गाली भद्दी भद्दी गाली गलौज व लात मूका घूसा से मारने पीटने , जान माल धमकी देने तथा चेहरे पर धारदार हथियार से मारकर घायल कर देने आदि विपक्षी के विरुद्ध थाना इकौना पर तहरीर दी गई है ।