कर्नलगंज जिला गोंडा श्री गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में बैसाखी के अवसर पर
13 अप्रैल दिन रविवार को गुरुद्वारा साहिब में रविवार को खालसा पंथ का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया गुरुद्वारा परिसर में शबद कीर्तन रागी जथा बलदेव सिंह, दयाल सिंह, अमन सिंह, हेड ग्रंथि सरदार वीरेंद्र सिंह ज्ञानी ने गुरु की संगत को निहाल कर दिया गुरु के इतिहास पर प्रकाश डाला उन्होंने बताया कि सन 1699 में दसवें गुरु गोविंद सिंह जी ने जाति पाति के भेद को समाप्त करने के लिए खालसा पंथ की स्थापना की थी विभिन्न जातियों और स्थानो से चुने गए पांच समर्पित व्यक्तियों को अमृत पिलाकर पंच प्यारे बनाए गए जो आज भी सिख परंपरा की आत्मा माने जाते हैं दोपहर को 1:00 लंगर का आयोजन किया गया कार्यक्रम में गुरुद्वारा के प्रधान डॉक्टर पुनीत सिंह, सरदार इंद्रजीत सिंह, सरदार केसर सिंह, सरदार जसवीर सिंह बग्गा, सरदार कुलदीप सिंह, सरदार हरजीत सिंह सलूजा, सरदार भूपेंद्र सिंह बॉबी, डॉ राजेंद्र सिंह, सतनाम सिंह कालरा, इसके आदि मौजूद रहे
*रिपोर्टर*
*सरदार परमजीत सिंह*
*वन इंडिया 24 लाइव टीवी*
*चैनल कर्नलगंज जिला गोंडा*