Monday, April 28, 2025
spot_img
HomeUncategorizedगोण्डा-डीएम व एसपी ने तहसील मनकापुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में...

गोण्डा-डीएम व एसपी ने तहसील मनकापुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की सुनी समस्याए

डीएम व एसपी ने तहसील मनकापुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की सुनी समस्याए

सम्पूर्ण समाधान दिवस में आये हुये शिकायती पत्रों का गुणवत्तापूर्ण एवं समय से करें निस्तारित अधिकारी-जिलाधिकारी

गोण्डा-
शासन की मंशानुरूप जनसामान्य की शिकायतों एवं समस्याओं का एक ही स्थल पर निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज जनपद के समस्त तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें तहसील मनकापुर में जिलाधिकारी ने आये हुये फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को प्रेषित किया गया।

जनसुनवाई के दौरान तहसील मनकापुर में कुल 115 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिसमें 04 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया है शेष को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत प्रकरण का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुये आख्या तहसील में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।
संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने निर्देश दिए हैं कि समाधान दिवस में प्राप्त होने वाले शिकायतों के निस्तारण हेतु टीम गठित किया जाय, तथा टीम के द्वारा शिकायत का मौके पर स्थलीय जांचकर गुणवत्ता के साथ निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाय।

संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान उन्होंने कहा कि अवैध अतिक्रमण के मामले में संयुक्त रूप से राजस्व एवं पुलिस फोर्स के साथ मौके पर जाकर निस्तारित कराना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि तालाब जमीन की पैमाइश, अवैध कब्जा, चकरोड, नाली, अवैध अतिक्रमण आदि को पुलिस फोर्स के साथ हटवाने का कार्य करें। शिकायतकर्ताओं को मौके पर बुलाएं। उसके आने पर लिखित रूप से उल्लेख करें और निस्तारण के प्रकरण का फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी भी करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण मौके पर जाकर पूरी गुणवत्ता के साथ करें अन्यथा संबंधित विभाग के अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

संपूर्ण समाधान दिवस के अंत में जिलाधिकारी ने वहां पर उपस्थित सभी संबंधित विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

संचारी रोग नियंत्रण अभियान

तहसील मनकापुर में संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के संबंध में वहां पर उपस्थित सभी विभाग के विभागीय अधिकारियों एवं आम जनमानस को एसीएमओ डॉक्टर सीके वर्मा ने जानकारी दी, तथा संचारी रोग अभियान के दौरान समय-समय पर किए जाने वाले कार्यक्रमों एवं इस बीमारी से बचाव के संबंध में बिंदुवार सभी लोगों को जानकारी दी गई। उन्होंने यह भी बताया कि यह अभियान 1 अप्रैल, 2025 से 30 अप्रैल, 2025 तक चलाया जाएगा इस अभियान के दौरान जनपद में सभी ग्राम पंचायतों एवं नगर पंचायतों में साफ सफाई के विशेष अभियान चलाए जाने के निर्देश भी दिए गए हैं।

खाद सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन

तहसील मनकापुर में संपूर्ण समाधान दिवस के उपरांत वहां पर उपस्थित सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों एवं अन्य लोगों को खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों के द्वारा जनपद में खाद्य सुरक्षा के संबंध में चलाए जा रहे अभियान एवं की गई छापेमारी के संबंध में जानकारी दी, तथा उन्होंने वहां पर उपस्थित विभागीय अधिकारियों एवं अन्य लोगों से यह भी अपील किया कि जनपद में खाद्य सुरक्षा विभाग से संबंधित यदि कहीं कोई गलत करते हुए दिखाई देता है तो उसकी जानकारी तुरंत जनपद मुख्यालय पर खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी जरूर दें, ताकि जनपद में खाद्य सुरक्षा के संबंध में गलत मिलावटी करने वाले लोगों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा सके।

इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी पंकज कुमार शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रश्मि वर्मा, उपजिलाधिकारी मनकापुर अवनीश त्रिपाठी, तहसीलदार मनकापुर सत्यपाल सिंह, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक डीआरडीए चंद्रशेखर, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे, जिला प्रोवेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी, जिला कृषि अधिकारी, एक्सईएएन ग्रामीण अभियंता विभाग, सिंचाई विभाग, लघु सिंचाई विभाग के अधिकारीगण सहित अन्य सभी जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments