Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशUP- भव्य, उल्लास व उमंग के वातावरण में मनाई गई हनुमान जयंती...

UP- भव्य, उल्लास व उमंग के वातावरण में मनाई गई हनुमान जयंती ।

भव्य, उल्लास व उमंग के वातावरण में मनाई गई हनुमान जयंती ।

साँगीपुर बाजार के व्यापारियों ने बढ़-चढ़ कर लिया भाग ।

प्रतापगढ़, साँगीपुर गायत्री परिवार तथा व्यापार मंडल के आयोजन में मनाई गई हनुमान जयंती ।

सांगीपुर बाजार में शनिवार को दोपहर गाजा बाजा व डी जे के साथ भक्ति गीत, हनुमान गीत तथा हनुमान चालीसा के साथ हनुमान जयंती मनाई गई ।

तथा महाप्रसाद वितरण किया गया l जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया l

कार्यक्रम में सुरक्षा के लिए स्थानीय प्रशासन हनुमान झांकी में साथ साथ मौजूद रहा l

झांकी मुख्य बाजार से भैरवन, राजमतीपुर तिराहा, कटरा रोड तथा तेलियरगंज रोड होते हुए, कार्यक्रम स्थल पर रोका गया l

कार्यक्रम में विशेष सहयोगी, अशोक धर द्विवेदी जिला पंचायत सदस्य अनिल अग्रहरि, बबन पांडेय, राम शरण शुक्ला, राजेश वैश्य कटरा,कुंवर बहादुर सिंह काका, धर्मेंद्र सिंह गुड्डू, शंकर मोदनवाल, शिव प्रसाद बड़े, श्री चंद्र केशवानी, जगदीश केसरवानी, मिंटू सोनी,धर्मेंद्र पाण्डेय, अरुण सिंह,समेत पूरे बाजार के व्यापारी समेत आसपास के हजारों भक्त गण मौजूद रहे l

ब्यूरो रिपोर्ट डा . आर . आर . पाण्डेय प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments