Champions Trophy : पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबला होना था, लेकिन बारिश के कारण मैच धुल गया है। रावलपिंडी में मैच होना था। टॉस भी नहीं हो सका। मुकाबला रद्द हो गया है। इस वजह से दोनों टीमों को एक -एक पॉइंट मिले हैं। बताते चलें कि दोनों ही टीमें पहले से ही चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल से बाहर थीं। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका का मैच होना था। वो मुकाबला भी रद्द हो गया था।
जानकारी के लिए बता दें कि ग्रुप ए की बात करें तो भारत और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं। बांग्लादेश पाकिस्तान सेमीफाइनल की रेस से बाहर है। न्यूजीलैंड की टीम की बात करें तो न्यूजीलैंड ने दो मैच जीते हैं। न्यूजीलैंड की टीम पहले नंबर पर है। टीम का नेट रनरेट देखें तो 0.863 है।
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने दो मैच खेले हैं। दोनों मैच अपने नाम किए हैं। भारतीय टीम के नेट रनरेट की बात करें तो 0.647 है। बांग्लादेश तीसरे नंबर पर है वहीं पाकिस्तान की बात करें तो मेजबान टीम है। पाकिस्तान चौथे नंबर पर है।
पाकिस्तान की टीम
इमाम उल हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर, कप्तान), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन आफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद, कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, उस्मान खान, फहीम अशरफ
बांग्लादेश की टीम
तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, जेकर अली, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान, नाहिद राणा, तंजीम हसन साकिब, परवेज हुसैन एमोन, नसुम अहमद, सौम्य सरकार.