औरैया– अयाना थानाक्षेत्र के भीखेपुर-जुहीखा मार्ग पर सिद्ध बाबा मंदिर के पास बुधवार रात को बाइक अनियंत्रित होकर खड्ड में गिरने से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को सीएचसी अयाना ले गई। वहां डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया।
औरैया कोतवाली क्षेत्र के मिहौली निवासी विमल कुमार (32) पुत्र जगदंबा प्रसाद बुधवार को गांव के अमन (22) व गांव के साथियों संग बाइक से इटावा के भरेह स्थित भारेश्वर महादेव मंदिर दर्शन करने गए थे। वहां से वह लोग इटावा जिले के कालेश्वर महादेव मंदिर व जालौन के बाबा साहब मंदिर में दर्शन कर घर लौट रहे थे।
रात में बबाइन चौकी से दो किलोमीटर आगे सिद्ध बाबा मंदिर के पास तीव्र मोड़ पर विमल की बाइक अनियंत्रित होकर खड्ड में गिर गई। हादसे में विमल व अमन गंभीर रूप से घायल हो गए। साथी बाइक सवारों की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को सीएचसी अयाना ले आई।
यहां डॉक्टर ने विमल को मृत घोषित कर दिया। अनहोनी की जानकारी पर विमल की पत्नी प्रियंका, मां आशा देवी, बेटा अभिनय, बेटी गरिमा, भाई विनय व भुवनेश रोने लगे। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।