Kedar Jadhav joins BJP : भारत के पूर्व क्रिकेटर केदार जाधव ने अब एक नई पारी की शुरुआत की है। वह राजनीति में किस्मत आजमाने के लिए मैदान में उतर गए हैं। जाधव ने मंगलवार को महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले और अन्य बड़े नेताओं की मौजूदगी में भाजपा का दामन थामा है। उन्होंने भारत के लिए आखिरी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच साल 2020 में खेला था। बता दें कि वो जून 2024 में ही क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले चुके हैं।
भाजपा ने क्या कहा?
केदार जाधव के भाजपा में शामिल होने पर भाजपा ने कहा- “भाजपा देश की एकमात्र पार्टी है जो समाज में राष्ट्रवाद, हिंदुत्व और ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की भावनाओं को बढ़ावा देती है। यही कारण है कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर केदार जाधव सहित सांगली, सतारा और हिंगोली जिलों से बड़ी संख्या में विभिन्न दलों के प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकर्ता ‘भाजपा’ परिवार में शामिल हुए। मुपार्टी के विकास के लिए किए जा रहे प्रयास सफल हो रहे हैं।”
कितनी है केदार जाधव की संपत्ति?
हालांकि, अगर हम केदार जाधव की संपत्ति के बारे में बात करें तो, मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार उनकी कुल संपत्ति 50 करोड़ रुपये से अधिक की बताई जाती है। उन्होंने यह कमाई, क्रिकेट, बिजनेस इन्वेस्टमेंट और स्पॉन्सरशिप डील्स से की है। IPL से भी केदार जाधव ने करोड़ों रुपयों की कमाई की। उनकी इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा कमाई CSK से हुई, जिसने तीन सीजनों तक उन्हें 7.8 करोड़ रुपये की तंख्वाह दी थी।
केदार जाधव के पास है BMW X4 मॉडल की कार
वहीं केदार जाधव को कई बार अपनी कन्वर्टिबल BMW कार में घूमते देखा जा चुका है। उनके पास BMW X4 मॉडल की कार है, जिसकी भारत में कीमत 84 लाख रुपये तक जाती है। कुछ साल पहले जाधव के कोथरुड स्थित घर की तस्वीरें सामने आई थीं। उनका घर 4 मंजिला है, जाधव ने अपने घर में एक फैन द्वारा दिए गए स्केच को टांगा हुआ है।
भारत के लिए खेले 73 वनडे मुकाबले
केदार जाधव ने भारत के लिए 73 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने 42.09 की औसत से 1389 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 101.60 रहा। केदार जाधव ने वनडे इंटरनेशनल में 2 शतक और 6 अर्धशतक लगाए। केदार जाधव ने वनडे इंटरनेशल में अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए 27 विकेट भी लिए।
केदार ने साल 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ मुकाबले से अपने टी20 इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी। कुल 9 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में केदार जाधव ने 20.33 की औसत से 122 रन बनाए।