Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeखेलमुंबई इंडियंस को मिला नया तेज गेंदबाज, अश्वनी कुमार ने आईपीएल में...

मुंबई इंडियंस को मिला नया तेज गेंदबाज, अश्वनी कुमार ने आईपीएल में किया धमाकेदार डेब्यू

 मुंबई इंडियंस ने एक और तेज गेंदबाज आईपीएल में उतारा है। मोहाली के झंजेरी से आने वाले युवा गेंदबाज अश्वनी कुमार ने सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ अपने ड्रीम डेब्यू में शानदार प्रदर्शन किया। इस युवा तेज गेंदबाज ने तीन ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट लिया। अश्वनी ने बेहतरीन स्पेल डालते हुए KKR को मात्र 116 रनों पर रोकने में अहम भूमिका निभाई। केकेआर के खिलाफ घातक गेंदबाजी करने के बाद अश्वनी मुंबई इंडियंस के लिए मैन ऑफ द मैच बने। बता दें कि अश्वनी कुमार को आईपीएल मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने 30 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा था।

बारिश हो या चिलचिलाती धूप, अश्वनी कभी अभ्यास से पीछे नहीं हटे

मीडिया से बातचीत में अश्वनी के पिता हर्केश कुमार ने बताया कि उनका बेटा बचपन से ही क्रिकेट के प्रति समर्पित रहा है। उन्होंने कहा, “बारिश हो या तेज धूप, अश्वनी कभी पीसीए (PCA) मोहाली जाना नहीं छोड़ता था। बाद में जब नया स्टेडियम मुल्लांपुर में बना, तो वहां भी जाता रहा। कभी साइकिल से, कभी लिफ्ट लेकर, तो कभी साझा ऑटो से सफर करता था,”

अश्वनी के पिता ने भावुक होकर बताया कि “मुझे याद है, वह मुझसे किराए के लिए 30 रुपये लेता था, और जब मुंबई इंडियंस ने उसे 30 लाख रुपये में खरीदा, तो मुझे एहसास हुआ कि वह हर एक पैसे का हकदार था। आज जब उसने एक-एक विकेट लिया, तो मुझे वे दिन याद आए जब वह रात 10 बजे प्रैक्टिस से लौटता और फिर सुबह 5 बजे उठकर दोबारा ट्रेनिंग के लिए चला जाता।”

बुमराह और स्टार्क थे प्रेरणा, अब मुंबई इंडियंस में निभा रहे उनकी जगह

अश्वनी ने चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के लिए ट्रायल दिए थे, लेकिन सफलता नहीं मिली। उन्होंने हमेशा जसप्रीत बुमराह और मिशेल स्टार्क को अपनी प्रेरणा माना। शायद उन्हें खुद भी अंदाजा नहीं था कि आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस उन्हें बुमराह की जगह खेलने का मौका देगी।

वहीं अश्वनी के बड़े भाई शिव राणा ने कहा, “वह कई आईपीएल टीमों के लिए ट्रायल में गया, लेकिन उसकी ख्वाहिश हमेशा बुमराह और स्टार्क की तरह बनने की थी। उसके दोस्त मिलकर उसके लिए क्रिकेट की गेंदें खरीदते थे। जब मुंबई इंडियंस ने उसे 30 लाख रुपये में खरीदा, तो उसने सबसे पहले गांव के आसपास की अकादमियों में क्रिकेट किट और गेंदें बांटी। वह हमेशा कहता था कि उसकी सबसे पसंदीदा जर्सी वही होगी जिस पर उसका खुद का नाम लिखा हो। आज के प्रदर्शन के बाद, उसने यह तय कर दिया है कि बच्चे अब उसकी नाम वाली जर्सी पहनेंगे।”

मां को याद आए अश्वनी के पसंदीदा व्यंजन

अश्वनी की मां ने कहा, “उसे बेसन का चीला और आलू पराठा बहुत पसंद है। मुझे लगता है कि वह आज मुंबई में यही खाने की चाहत कर रहा होगा।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments