श्री गुरु गोविंद सिंह जी का जन्म दिसंबर 1666 ई को पटना साहिब बिहार में हुआ था उसी की उपलक्ष में यह प्रभात फेरी निकाली जा रही है 21 दिसंबर से दिन शनिवार 2 जनवरी दिन बृहस्पतिवार तक निकाली जाएगी उसके उपरांत सुबह 9:00 अखंड पाठ आरंभता होगी जो 48 घंटा पाठ चलता रहेगा उसकी समाप्ति शनिवार 4 जनवरी को सुबह 9:00 बजे होगी

उसके उपरांत बाहर से रागी जथा प्रचारक पधार रहे हैं वह गुरु के इतिहास के बारे में बताएंगे पूरी समाप्ति 12:00 हो जाएगी उसके उपरांत गुरु का भंडारा वितरण होगा जो रात 10:00 बजे तक भंडारा चलता रहेगा दिन में 2:00 श्री गुरु ग्रंथ साहब की शोभा यात्रा निकाली जाएगी जो बाजार से मुख मांगों से होती हुई शाम को 8:00 बजे संपन्न होगी

गतका पार्टी अपना कर्तव्य दिखाएंगे पंजाब का पाइप बैंड पंजाब का भांगड़ा छोटे-छोटे बच्चे अपना प्रोग्राम दिखाएंगे सभी हिंदू मुस्लिम सिख शोभा यात्रा में शामिल होकर प्रोग्राम का आनंद ले गुरुद्वारा के कमेटी अध्यक्ष सरदार पृथ्वी पाल सिंह, सेक्रेटरी सरदार जोगिंदर सिंह जानी, खजांची सरदार जसवीर सिंह छाबड़ा, मैनेजर सरदार हरप्रीत सिंह वीनस छाबड़ा और समूह साथ संगत जी
*रिपोर्टर*
*सरदार परमजीत सिंह*
*वन इंडिया 24 लाइव चैनल*