Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeखेलआईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज, भारत और न्यूजीलैंड की टीम...

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज, भारत और न्यूजीलैंड की टीम होंगी आमने-सामने

Champions Trophy 2025 Final : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी। इस पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भारत फाइनल जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है लेकिन न्यूजीलैंड की टीम को हल्के में लेना भी गलत होगा। क्योंकि आईसीसी टूर्नामेंटों के नॉकआउट मुकाबलों में न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड भारत के खिलाफ अच्छा रहा है। पिछले कई मौकों पर भारत ने पसंदीदा टीम के रूप में मुकाबलों में प्रवेश किया लेकिन अंत में जीत न्यूजीलैंड की हुई। अब सवाल यह उठता है की क्या इस बार कहानी कुछ बदलेगी?

सिर्फ एक बार जीत मिली

भारत और न्यूजीलैंड अब तक चार बार आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबलों में आमने-सामने हो चुके हैं। इन चार मुकाबलों में से तीन बार न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज की जबकि भारत को सिर्फ एक बार जीत मिली है।

• साल 2000 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर खिताब जीता।

• वहीं साल 2019 वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

• साल 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबलें में न्यूजीलैंड ने एक बार फिर भारत को हराया और खिताब जीता।

• साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर नॉकआउट मुकाबले में पहली बार जीत दर्ज की।

वहीं भारत ने साल 2023 में विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराया था लेकिन कीवी टीम के खिलाफ नॉकआउट मुकाबलों का इतिहास भारत के पक्ष में नहीं रहा है।

स्पिनरों से बड़ी उम्मीदें

भारत को स्पिनरों से बड़ी उम्मीदें होंगी। वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड टीम की तेज गेंदबाजी काफी मजबूत नजर आ रही है। इसके अलावा न्यूजीलैंड टीम के पास मिशेल सेंटनर के रूप में एक बेहतर स्पिनर है जबकि माइकल ब्रेसवेल और ग्लेन फिलिप्स भी स्पिन गेंदबाजी में अधिक उपयोगी साबित हो सकते हैं। बता दें कि लीग स्टेज में भारत ने न्यूजीलैंड को हराया था लेकिन फाइनल एक अलग मुकाबला होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments