Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeमनोरंजनछावा के आगे सोहम शाह की क्रेजी का निकला दम, स्थिति हफ्ते...

छावा के आगे सोहम शाह की क्रेजी का निकला दम, स्थिति हफ्ते भर में ही खराब

Box Office Report : छावा फिल्म को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इस फिल्म में विक्की कौशल ने संभाजी महाराज का किरदार निभाया है और उनके इस किरदार की जमकर तारीफ भी हो रही है।

विक्की कौशल की फिल्म छावा बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। यह फिल्म मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज की कहानी पर बनी है और दर्शकों को बहुत पसंद भी आ रही है। छावा लगातार कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है। अब छावा फिल्म के 21वें दिन की कमाई का आंकड़ा भी सामने आ गया है।

बस कुछ कदम दूर

फिल्म छावा बॉक्स ऑफिस पर तीन हफ्ते पूरे कर लिए हैं। छावा फिल्म 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने में बस कुछ कदम दूर है। वहीं बॉक्स ऑफिस पर मौजूद फिल्म क्रेजी की स्थिति हफ्ते भर में ही खराब नजर आ रही है।

21 दिन पूरे हो चुके

इन दिनों सिनेमाघरों में फिल्म छावा बंपर कमाई कर रही है। छावा फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर 21 दिन पूरे हो चुके हैं। छावा फिल्म 500 करोड़ क्लब में बस शामिल होने ही वाली है। वहीं पिछले शुक्रवार को रिलीज हुई दो फिल्म क्रेजी और सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव की स्थिति शुरुआत से खराब नजर आ रही है। क्रेजी फिल्म अब तक थिएटर में टिकी हुई है लेकिन सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव की कहानी खत्म हो चुकी है।

आंकड़ा छूने से कुछ कदम दूर

फिल्म छावा ने अब तक मिली जानकारी के मुताबिक 21वें दिन लगभग 5.35 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। छावा फिल्म ने अब तक कुल 483.40 करोड़ रुपये की कमाई बॉक्स ऑफिस पर कर लिया है। यह फिल्म 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने से कुछ कदम दूर है। शुक्रवार को फिल्म छावा का तेलुगू वर्जन भी रिलीज होगा। इससे फिल्म की कमाई में इजाफा हो सकता है।

अहम भूमिकाएं निभाई

बता दें कि छावा फिल्म में विक्की कौशल रश्मिका मंदाना आशुतोष राणा दिव्या दत्ता संतोष जुवेकर सिंह डायना पेंटी ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं। साथ ही औरंगजेब के रोल में अक्षय खन्ना और कवि कलश के रोल में विनीत कुमार दिखाई दिए हैं। छावा फिल्म की कहानी मराठा वीर योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है। छावा फिल्म में एक्टर्स की एक्टिंग दर्शकों को काफी पसंद आई है।

क्रेजी फिल्म की कमाई बेहद कम

वहीं फिल्म तुम्बाड फेम एक्टर सोहम शाह की फिल्म क्रेजी को बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ता पूरा हो चुका है। लेकिन क्रेजी फिल्म की कमाई बेहद कम है। फिल्म क्रेजी ने सातवें दिन 65 लाख रुपये का ही कलेक्शन किया है। वहीं कुल कमाई भी महज 6.60 करोड़ रुपये ही है।

2.15 करोड़ रुपये की कमाई की

जबकि फिल्म सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव को कई फिल्म फेस्टिवल में सराहा गया था। रीमा कागती निर्देशित इस फिल्म की कहानी रियल लाइफ स्टोरी से इंस्पायर थी। फिल्म सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव ने अब तक 2.15 करोड़ रुपये की कमाई की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments