के.के.गुप्ता, वरिष्ठ संवाददाता, श्रावस्ती
इकौना – ग्राम न्यायालय भवन की भूमि को जिला प्रशासन श्रावस्ती ने आवंटन की गई भूमि के विरुद्ध मा0 उच्च न्यायालय लखनऊ में रिट याचिका खारिज कर दी गई जिससे ग्राम न्यायालय बनने की सभी अडचने दूर हो गई । इस खुशी में अधिवक्ता संघ कार्यालय में श्रावस्ती विधायक को मिष्ठान खिलाकर शुभकामनाएं दी । अधिवक्ता संघ अध्यक्ष पवन कुमार मिश्रा ने अधिवक्ता संघ कार्यालय में गुरुवार को अपने सहयोगी अधिवक्ताओं के साथ बैठक कर श्रावस्ती विधायक रामफेरन पांडे को शुभकामनाएं देते हुए माल्यार्पण करके मीठा खिलाया ।

अधिवक्ता संघ अध्यक्ष ने कहा कि तहसील परिषर इकौना के बगल प्रस्तावित ग्राम न्यायालय की प्रस्तावित भूमि को जिला प्रशासन द्वारा आवंटित किया गया था जिसमें कुछ विपक्षी गणों ने ग्राम न्यायालय को आवंटित भूमि के विरुद्ध माननीय उच्च न्यायालय खंडपीठ लखनऊ में रिट याचिका दायर की गई थी जिसकी सुनवाई माननीय उच्च न्यायालय खंडपीठ लखनऊ द्वारा गुरुवार को रिट याचिका खारिज कर ग्राम न्यायालय भवन बनने की सभी बाधाओं को दूर करते हुए उपजिलाधिकारी ओमप्रकाश का आभार व्यक्त किया गया । इस मौके पर श्रावस्ती विधायक रामफेरन पांडे को अधिवक्ताओं ने फूल मालाओं से प्रफुल्लित होकर धन्यवाद दिया । इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष बंसराज शुक्ला सुरेंद्र मिश्रा भावी अध्यक्ष प्रत्याशी उदयराज पांडे ,सत्य प्रकाश मिश्रा, दूधनाथ यादव,सुमित मिश्रा ,विजय कुमार पांडे, ए के सिंह, पाटेश्वरी प्रसाद मिश्रा, आशुतोष पाठक, विष्णु कुमार गुप्ता आदि अधिवक्ता मौजूद रहे ।