Sanjay Raut : शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर खुशी जाहिर की है। लेकिन कुलभूषण जाधव को लेकर केंद्र सरकार पर तंज कसा है। संजय राउत ने कहा तहव्वुर राणा को अमेरिका से लाया जाना सराहनीय है लेकिन इसी के साथ उन्होंने सवाल भी पूछा कि राणा को मुकदमा चलाने और फांसी पर चढ़ाने के लिए लाया गया है या एक पार्टी को इसका श्रेय लेने के लिए भेजा गया है?
संजय राउत ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
संजय राउत ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि वे लोग राणा महोत्सव क्यों मना रहे हैं? उन्होंने कहा कि तहव्वुर राणा को कानूनी प्रक्रिया के जरिए लाया गया है जैसे कि पहले अबू सलेम को पुर्तगाल से लाया गया था। यह केवल भारत सरकार नहीं बल्कि हमारी एनआईए और विदेश मंत्रालय की सफलता है, इसका किसी पार्टी से कोई संबंध नहीं है।
कुलभूषण जाधव, नीरव मोदी को क्यों नहीं ला पाए ?
संजय राउत ने कहा कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है। पुलवामा का श्रेय ले लें लेकिन एक सच ये है कि कुलभूषण जाधव को रिहा नहीं कर पाए हैं, जोकि पाकिस्तानी जेल में बंद हैं। संजय राउत ने कहा कि जो लोग कहते हैं कि वे घर में घुसकर मारेंगे, लेकिन वे लोग ही कुलभूषण जाधव, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी को लेकर नहीं आ सके हैं।
संजय राउत ने मांग की है कि देश में वित्तीय घोटालों के आरोपी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी को भी भारत लाया जाए। हमें राणा जैसे किसी व्यक्ति को भारत लाकर यह नहीं दिखाना चाहिए कि यह एक बड़ी जीत है। उसे भारत लाने का श्रेय तत्कालीन सरकार को जाता है। राउत ने कहा कि यह प्रक्रिया उसी समय शुरू हो गई थी।