चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमिफाइनल मैच के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने एनर्जी ड्रिंक पी थी। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। वहीं बरेली के मौलाना ने इस वीडियो को देखने के बाद मोहम्मद शमी की आलोचना की है। उन्होंने शमी पर रोजा के नियमों को तोड़ने का आरोप लगाया है। लेकिन अब इस मामले में मोहम्मद शमी के भाई का जवाब सामने आया है। उन्होंने मौलानाओं को करारा जवाब दिया है।
मोहम्मद शमी के भाई ने दी प्रतिक्रिया
ऑल इंडिया जमात के मौलाना शहाबुद्दीन ने रोजे के दौरान मोहम्मद शमी के पानी पीने पर ट्रोल किया था। अब मोहम्मद शमी के भाई ने जवाब दिया है। मीडिया के साथ बातचीत में मोहम्मद शमी के भाई मोहम्मद जैद ने कहा, मुझे ऐसे बयानों पर हंसी आती है। ऐसे लोग महज टीआरपी के लिए बयान देते हैं। जहां तक मुझे लगता है इमाम साहब ने भी कुछ किताबें पढ़ीं होंगी, अगर कोई किसी के अंडर है, अगर हमारी टीम कहीं बाहर जा रही है तो उसे रोजे में छूट दी गई है। मेरा मानना है कि इमाम साहब की इन बातों का कोई मतलब नहीं है।
पाकिस्तान की टीम को किसी ने ट्रोल नहीं किया- शमी के भाई
मोहम्मद शमी के भाई मोहम्मद जैद ने कहा ने चैंपियंस ट्रॉफी 2017 को याद किया, जब पाकिस्तान की पूरी टीम साथ कॉफी पी रही थी। मोहम्मद जैद ने कहा कि पाकिस्तान की टीम को किसी ने ट्रोल नहीं किया, लेकिन मोहम्मद शमी को बार-बार निशाना बनाया जा रहा है, ये हमारे लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। हमारे लिए इतनी शिद्दत मेहनत से वह खेल रहा है, लेकिन इस तरह निशाना बनाना ठीक नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि काफी लोग पाकिस्तान की तरफ से ट्रोल कर रहे हैं। मोहम्मद शमी को इसलिए निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि वह अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
शमी के कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी का बयान आया सामने
मोहम्मद शमी पर उठे विवाद पर उनके पूर्व कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी ने उनका समर्थन किया है। इस दौरान बदरुद्दीन ने कहा कि मोहम्मद शमी की कोई गलती नहीं है, देश के आगे कुछ भी नहीं है। इस्लाम में भी छूट है कि बीमार होने या जरूरी स्थिति में रोजा बाद में रखा जा सकता है। उन्होंने आलोचकों पर निशाना साधते हुए कहा कि शमी देश के लिए खेल रहे हैं, ऐसे बेवजह के बयान उनके मनोबल को गिराने का काम करते हैं।