इकौना – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इकौना में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद इकौना के तत्वावधान में बुधवार को रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया l जिसमें काफी लोगों ने रक्तदान में भाग लिया। रक्तदान करने वालों को अधीक्षक डॉक्टर अवनीश त्रिपाठी ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया l सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर अवनीश तिवारी ने कहा कि रक्तदान महादान है जीवन में रक्तदान करने से दूसरों के लिए नई जिंदगी देने में मदद होती हैं l उन्होंने कहा कि रक्तदान करनें से हार्ड व बीपी की बीमारी से मुक्ति मिलती है l रक्तदान में नवयुवक 20 वर्ष से 40 वर्ष तक के युवा को रक्तदान करने से नए खून का संचार होता है और पुराने खून बाहर निकलने से बीपी और हार्ड की बीमारी से मुक्ति मिलती है । इस रक्तदान में सभी जनमानस में युवाओं को भाग लेना चाहिए । इस अवसर रक्तदान बैंक डा0वी ,एन, वर्मा, प्रियंका शुक्ला,अटेवा संगठन स्वप्निल पांडे,अमित कुमार वरूण कुमार, डा0गिरवर वर्मा,डा0ज्ञान प्रकाश,जिला मंत्री दिवाकर शुक्ला, जेपी गौतम,विनय प्रताप सिंह ,बलराम, लोकेश कुमार , आदि लोग मौजूद रहेl
श्रावस्तीरक्त दान शिविर का आयोजन किया गया
RELATED ARTICLES
Recent Comments
Hello world!
on