Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशगाजी मियां की दरगाह पर भगवा झंडा लहराने के मामले में आरोपी...

गाजी मियां की दरगाह पर भगवा झंडा लहराने के मामले में आरोपी मानवेंद्र गिरफ्तार, DCP ने तीन पुलिसकर्मियों पर की कार्रवाई

Prayagraj News : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में रामनवमी के मौके पर गाजी मियां की दरगाह पर हिंदू संगठन के कुछ लोगों ने भगवा झंडा फहराया और खूब हंगामा मचाया। इस मामले में डीसीपी ने पुलिसकर्मियों पर एक्शन लिया है।

गाजी मियां की दरगाह के गुम्बद पर बीते रविवार को भगवा झंडा फहरा कर धार्मिक नारे लगाने के मामले में लापरवाही बरतने पर डीसीपी कुलदीप सिंह गुनावत ने कार्रवाई करते हुए बहरिया के सिकंदरा चौकी प्रभारी रवि कटियार कांस्टेबल सुनील कुमार व अंशु कुमार को लाइन हाजिर किया है। डीसीपी गंगा नगर कुलदीप सिंह गुनावत ने इस मामले की जांच के आदेश एडीसीपी पुष्कर वर्मा को दिया था। आइपीएस पुष्कर वर्मा की जांच मे प्रथम दृष्टया इस मामले में पुलिस कर्मियों की लापरवाही सामने आयी है और जांच की रिपोर्ट आने के बाद डीसीपी ने ये बड़ी कार्रवाई की है।

बहरिया थाने में केस दर्ज हुआ है

बता दें कि सालार मसूद गाजी मियां की दरगाह पर हिंदू संगठन द्वारा भगवा फहराने व हंगामा करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी मनेन्द्र प्रताप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। डीसीपी गंगानगर जोन कुलदीप सिंह गुनावत ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की है। मनेन्द्र प्रताप सिंह पर गंगानगर जोन के बहरिया थाना क्षेत्र के सिकंदरा स्थित सलार मसूद गाजी मियां की दरगाह पर नारेबाजी कर भगवा झंडा फहराने का आरोप लगा है और इस मामले में मनेन्द्र प्रताप सिंह के खिलाफ बहरिया थाने में केस दर्ज हुआ है।

एफआईआर दर्ज कराई है

बहरिया थाने के चौकी प्रभारी रवि कुमार कटियार ने एफआईआर दर्ज कराई है। बीएनएस की धारा 196, 223, 299 और 302 में मनेन्द्र सिंह राजकुमार सिंह विनय तिवारी अभिषेक सिंह और बीस अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। मनेंद्र प्रताप सिंह करणी सेना का पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रहा है। एफआईआर दर्ज होने के बाद मनेंद्र ने खुद अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर कहा कि मैं अपनी गिरफ्तारी देने जा रहा हूं।

गाजी मियां की दरगाह पर हंगामा किया था

रविवार को रामनवमी पर महाराजा सुहलदेव सम्मान सुरक्षा मंच से जुड़े कार्यकर्ताओं ने गाजी मियां की दरगाह पर हंगामा किया था और हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। इस मामले में पुलिस ने लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी थी। वहीं पुलिस अन्य अभियुक्तों की भी तलाश में लगीं है। पुलिस का कहना है कि मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments