Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeराजस्थानजयपुर में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार कार ने 6 लोगों को कुचला,...

जयपुर में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार कार ने 6 लोगों को कुचला, 2 की मौत, 4 घायल

Jaipur Accident : जयपुर में एक दर्दनाक हादसा हुआ, एक तेज रफ्तार कार ने छह लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जयपुर में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। यहां एक तेज रफ्तार कार ने सोमवार की रात को जमकर कहर बरपाया। नशे में धुत एक ड्राइवर ने छह लोगों को कुचल दिया। इस घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और कार को जब्त कर लिया है। यह घटना नाहरगढ़ थाना क्षेत्र में हुआ पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

नशे में गाड़ी चलाने की वजह से हुआ

पुलिस के मुताबिक घायलों को गणगौरी अस्पताल पहुंचाया गया। वहां से चार लोगों को एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि हादसे से पहले कार चालक ने कई बाइक को भी टक्कर मारी थी। हादसे के बाद वह गाड़ी से उतरकर भागने लगा था। लेकिन लोगों ने ड्राइवर उस्मान को पकड़ लिया। एएसआई हंसराज ने बताया कि यह हादसा तेज रफ्तार और नशे में गाड़ी चलाने की वजह से हुआ। एएसआई हंसराज के मुताबिक यह हादसा ओवर स्पीड और नशे में गाड़ी चलाने की वजह से हुआ है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायलों का इलाज एसएमएस अस्पताल में चल रहा है।

कार को सीज कर दिया है

वहीं एडिशनल डीसीपी नॉर्थ बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि पुलिस ने आरोपी की कार को सीज कर दिया है। साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। पुलिस के मुताबिक आरोपी कार चालक ने लंगर में बालाजी मोड़ के पास यह हादसा किया। आरोपी ने फुटपाथ पर चल रहे छह लोगों को कुचल दिया। पुलिस ने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गई और घायलों को अस्पताल भेजा गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments