वक्फ बिल संसद के दोनों सदनों से पास हो गया है वक्फ बिल अब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हस्ताक्षर के बाद कानून बन जाएगा। वक्फ बिल को लेकर बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने बड़ी बात कही है। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि लोकसभा और राज्यसभा में बहस के बाद पारित हुए वक्फ (संशोधन) विधेयक से मुस्लिम समुदाय की महिलाओं को लाभ होगा और पारदर्शिता सुनिश्चित होगी।
मुस्लिम महिलाओं को सशक्त बनाएगा
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यह विधेयक मुस्लिम महिलाओं को सशक्त बनाएगा और विधवाओं तथा समुदाय के हाशिए पर पड़े लोगों की मदद करेगा। रविशंकर प्रसाद ने कहा वक्फ कोई धार्मिक संस्था नहीं है। यह एक कानूनी या वैधानिक संस्था है। ‘मुत्तवली’ सिर्फ एक अधीक्षक या प्रबंधक है। संपत्ति पर उसका कोई अधिकार नहीं है क्योंकि एक बार वक्फ बन जाने के बाद संपत्ति अल्लाह के पास चली जाती है शांति उस पर हो।
सबसे अधिक वक्फ संपत्तियां हैं
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि भारत में दुनिया से सबसे अधिक वक्फ संपत्तियां हैं लेकिन वहां कितने अस्पताल विश्वविद्यालय और प्रशिक्षण केंद्र बनाए गए हैं। क्या प्रबंधक संपत्ति का उपयोग उसी तरह कर रहा है जिस तरह से इसे समर्पित करने वाला व्यक्ति चाहता था या वह अपनी जेबें भर रहा है? यही सवाल है और इस पर एक नाटक रचा जा रहा है। रविशंकर प्रसाद ने कहा मैं आपको बता दूं कि मेरे राज्य और पूरे देश के लोग (इस विधेयक) की सराहना करेंगे।
सब कुछ ऑनलाइन उपलब्ध होगा
रविशंकर प्रसाद ने पारदर्शिता को लेकर कहा कि सब कुछ ऑनलाइन उपलब्ध होगा डिजिटलीकरण होगा आप देख सकते हैं कि कौन सी संपत्ति कहां है मुत्तवली कौन है वाकिफ (संपत्ति समर्पित करने वाला व्यक्ति) की मंशा के मुताबिक विशेष संपत्ति का क्या उपयोग किया जा रहा है। इसलिए अब ये सभी चीजें बहुत पारदर्शी हैं। रविशंकर प्रसाद ने इस बात पर भी जोर दिया कि भारत की राजनीति में कायापलट हुआ है। भारत बदल गया है।