Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeउत्तर प्रदेश“जो बच्चों का भविष्य उजाड़ते हैं दरअसल वो बेघर होते हैं…” अखिलेश...

“जो बच्चों का भविष्य उजाड़ते हैं दरअसल वो बेघर होते हैं…” अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर बोला हमला

UP News : यूपी में बीते दिनों एक बुलडोजर एक्शन का वीडियो देश भर में काफी वायरल हुआ था। अब इस पर अखिलेश यादव ने बड़ा फैसला लिया है।

बता दें कि यूपी के अंबेडकर नगर में एक घर पर बुलडोजर एक्शन का वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में देखा जा सकता था कि एक बच्ची अपनी किताबें लेकर घर से बाहर निकल रही थी। अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस बच्ची को लेकर बड़ा ऐलान किया है। वीडियो में दिख रही बच्ची की पहचान अंबेडकरनगर निवासी अनन्या यादव के तौर पर हुई है।

सोशल मीडिया एक्स पर अखिलेश यादव ने लिखा कि जो बच्चों का भविष्य उजाड़ते हैं दरअसल वो बेघर होते हैं। हम इस बच्ची की पढ़ाई का संकल्प उठाते हैं।

पढ़ाई का मोल पढ़नेवाले ही जानते हैं

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लिखा पढ़ाई का मोल पढ़नेवाले ही जानते हैं। बुलडोजर विध्वंसक शक्ति का प्रतीक है ज्ञान बोध या विवेक का नहीं। बुलडोजर अहंकार के ईंधन से पहियों पर सवार होकर चलता है इसमें इंसाफ की लगाम नहीं होती है।

आईएएस बनना चाहते हैं

एक समाचार एजेंसी को दिए साक्षात्कार में अनन्या यादव ने कहा कि हमारी मम्मी हमको रोक रहीं थीं कि मत जाओ लेकिन हम गए। हमको लगा किताब जल जाएगी हम पढ़ लिखकर आईएएस बनना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि हमारे पापा दिल्ली जाएं और वो पैसा कमाकर घर बनवाएं।

हमारी बेटी पढ़ना चाहती है

साक्षात्कार में अनन्या के पिता अभिषेक यादव ने कहा कि हमारी बेटी पढ़ना चाहती है। हम उसे पढ़ाएंगे हमारी सरकार से अपील है कि उसकी पढ़ाई में हमारी मदद करें। बता दें कि इससे पहले जब सुप्रीम कोर्ट ने प्रयागराज में एक बुलडोजर एक्शन पर फैसला दिया था तब सपा प्रमुख अखिलेश ने योगी सरकार पर हमला बोला था।

सुप्रीम कोर्ट ने कार्रवाई को अवैध घोषित किया

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट का ये आदेश स्वागत योग्य है कि प्रयागराज में 2021 में हुए एक बुलडोजर एक्शन पर सभी पांच याचिकाकर्ताओं को प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा छह सप्ताह में दस-दस लाख मुआवजा दिया। इस मामले में कोर्ट ने नोटिस मिलने के 24 घंटे के भीतर मकान गिरा देने की कार्रवाई को अवैध घोषित किया है।

परिवारवालों ने कहा आज का भाजपा नहीं चाहिए

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लिखा था सच तो ये है कि घर केवल पैसे से नहीं बनता है और न ही उसके टूटने का जख्म सिर्फ पैसों से भरा जा सकता है। परिवारवालों के लिए तो घर एक भावना का नाम है और उसके टूटने पर जो भावनाएं आहत होती हैं उनका न तो कोई मुआवजा दे सकता है न ही कोई पूरी तरह पूर्ति कर सकता है। परिवारवालों ने कहा, आज का नहीं चाहिए भाजपा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments