बांदा- दबंगों के हौसले बुलन्द, पुलिस का डंडा छीनकर किया मारपीट, मौन रही पुलिस।
एंकरः दबंगो के हौसले कुछ इस तरह बुलन्द हैं कि पुलिस का भी कोई ख़ौफ़ नहीं है। दबंगों ने मौके पर मौजूद पुलिस का डंडा छीनकर दलितों के साथ मारपीट की है।
आपको बता दें कि यह पूरा मामला इन्दिरा पुरवा थाना मटौंध का है। जहां बालू माफिया नीरज तिवारी के ट्रेक्टर को धीमा चलाने की बात कहने पर माफिया फड़क गए और अन्य लोगों को बुलाकर दलितों के साथ जमकर मारपीट की है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस के हांथ से डंडा छीनकर भी मारा पीटा है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसके बाद भी थाना मटौंध में सुनवाई नहीं होने पर करीब आधा सैकड़ा लोगों ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।