Chhattisgarh : रायपुर के बीरगांव नगर निगम के बजट सत्र के दौरान शुक्रवार (4 अप्रैल) को जबरदस्त हंगामा हुआ। बीजेपी के पार्षदों ने मेयर नंदलाल देवांगन पर पानी से भरा कंटेनर पलट दिया और इसके साथ ही नारेबाजी भी की।
दरअसल, शुक्रवार को बीरगांव नगर निगम में मेयर नंदलाल देवांगन ने 149 करोड़ का बजट पेश किया। इस बीच बीजेपी के कुछ पार्षदों ने उनके वार्ड में पानी नहीं आने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने मेयर पर पानी डाल दिया। विपक्षी पार्षदों ने सदन के अंदर नारेबाजी की, जिससे कार्यवाही बाधित हुई।
कांग्रेस पार्षदों ने किया विरोध
वहीं, इस घटना के बाद कांग्रेस पार्षदों ने विरोध जताया। मेयर नंदलाल देवांगन ने भी इस कार्रवाई पर आपत्ति व्यक्त की। हालांकि, इस हंगामे के बावजूद करीब डेढ़ सौ करोड़ का बजट पेश किया गया, लेकिन सदन में काफी देर तक अव्यवस्था रही।
बीजेपी पार्षदों ने लगाया ये आरोप
बीजेपी पार्षदों ने आरोप लगाया कि उनके वार्ड में लंबे समय से पानी की गंभीर समस्या है। वे कई बार मेयर से इस समस्या के समाधान के लिए गुजारिश कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस गर्मी में पानी की कमी से लोगों को कठिनाई हो रही है, और इसी को लेकर उन्होंने आज प्रदर्शन किया। बीजेपी ने चेतावनी दी है कि अगर इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे भविष्य में बड़ा आंदोलन करेंगे।
फिलहाल, यह घटना राजनीति में गहरी दरार और पानी की समस्या को लेकर जनता के गुस्से को उजागर करती है।