गोंडा न्यूज
रिपोर्ट : शिव शंकर”शिवा गुप्ता”
बिजली विभाग के संविदा कर्मी द्वारा हिरण के बच्चे को कुएं से रेस्क्यू करते हुए सोशल मीडिया पर तेजी से वीडियो वायरल…
गोंडा के तहसील करनैलगंज के चोरी चौराहे के सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है
जिसमें अपनी जान जोखिम में डालकर सूखे कुएं में गिरे हिरण के बच्चे को बचाया। घटना चौरी बाजार के पास की है। चौरी से कटरा जाने वाली सड़क के किनारे एक हिरण का बच्चा कुत्तों के झुंड से बच रहा था। भागते समय वह संतुलन खोकर सूखे कुएं में गिर गया। बच्चा बाहर निकलने के लिए लगातार छलांगें लगा रहा था। वहां से गुजर रहे संविदा बिजली कर्मी की नजर कुएं में फंसे हिरण के बच्चे पर पड़ी। उन्होंने तुरंत एक रस्सी का इंतजाम किया। फिर खुद कुएं में उतरकर बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला। बिजली कर्मी ने हिरण के बच्चे को पहले अपने घर ले गया।वहां उसकी घबराहट कम होने तक उसे रखा। जब बच्चे की हालत सामान्य हुई, तो उसे पास के जंगल में छोड़ दिया। जिससे वह अपने परिवार से मिल सके। इस नेक काम की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है। स्थानीय लोगों ने बिजली कर्मी की सराहना करते हुए कहा कि इंसानियत अभी भी जिंदा है।