इकौना- बलरामपुर बहराइच नेशनल हाईवे 730 मार्ग पर काली स्कॉर्पियो वाहन चालक ने तेज रफ्तार में बैंक ऑफ़ बड़ोदा डिंगुराजोत शाखा के सामने बाइक सवार को टक्कर मार दी । जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । सभी घायलों को आसपास के लोगों ने एंबुलेंस से सीएचसी इकौना में भर्ती कराया गया । जनपद बहराइच थाना विशेश्वरगंज ग्राम बड़ागांव निवासी विकास पुत्र अशोक व अपनी पत्नी सरिता 24 वर्ष बहन मीनाक्षी 10 वर्ष व थाना पयागपुर ग्राम रुकनापुर निवासी कुंन्ती 18 वर्ष पुत्री बडेलाल के साथ हीरो मोटरसाइकिल से थाना इकौना क्षेत्र ग्राम लालपुर खदरा रिस्तेदारी में मुंडन संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने आई हुई थी । बुधवार को दोपहर दो बजे करीब वापस अपने घर बाईक से लौटते समय रास्ता भूल कर बलरामपुर हाईवे मार्ग की ओर बाइक से जाते समय पीछे से बहराइच से बलरामपुर की ओर जा रही काली स्कॉर्पियो ने तेज रफ्तार में जबरदस्त टक्कर मार कर भाग गई जिसमें बाइक सवार विकास ,बहन मीनाक्षी,पत्नी सरिता,व कुन्ती को बैंक आफ बडौदा शाखा डिंगराजोत के सामने गंभीर रूप से घायल होकर खून से लथपथ हो गई। जिसमें सरिता व उसकी एक वर्षीय पुत्री को हल्की-फुल्की चोटें आई । बाइक चालक विकास हेलमेट लगाकर चला रहा था । आसपास के लोग व राहगीरों ने सैकड़ो की संख्या में इकट्ठा होकर एंबुलेंस व नवीन मॉडर्न श्रावस्ती पुलिस को सूचना देकर घायलों को सीएचसी इकौना में लाकर भर्ती कराया गया ।चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल विकास ,मीनाक्षी व कुंन्ती को गंभीर स्थिति देखते हुए ट्रामा सेंटर बहराइच के लिए रेफर कर दिया गया । बाइक चालक विकास की पत्नी सरिता को प्राथमिक उपचार के बाद परिजनों के साथ घर भेज दिया गया । श्रावस्ती पुलिस दुर्घटना के संबंध में घटना स्थल पर पहुंच कर वाहनों की जांच पड़ताल में जुड़ गई । फिलहाल हाईवे पर दुर्घटना को लेकर दोनों तरफ सड़कों पर पड़े घायल को उठाने और ले जाने के लिए इंतजार कर रहे एम्बुलेंस को लेकर वाहनों का लंबा काफिला जाम में लग गया ।
श्रावस्ती स्कॉर्पियो में बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर
RELATED ARTICLES
Recent Comments
Hello world!
on