इकौना- थाना इकौना ग्राम मोहम्मदपुर राजा की एक विवाहिता महिला मायके में होली त्यौहार में जाने के बाद घर वापस नहीं लौटी । पति रंगीले ने थाना कोतवाली देहात बलरामपुर में गुमसुदगी की तहरीर बुधवार को दी गई है । थाना इकौना ग्राम मोहम्मदपुर राजा निवासी रंगीले पुत्र ननकऊ थाना कोतवाली देहात बलरामपुर में प्रभारी निरीक्षक को गुमशुदगी की तहरीर देते हुए कहा है कि मेरी पत्नी पूनम देवी पुत्री वीपत होली त्यौहार में अपने मायके उदईपुर कोतवाली देहात बलरामपुर गई हुई थी जिसके चार छोटे छोटे बच्चे हैं ।तहरीर में पति ने लिखा है कि 17 मार्च 2025 को चार छोटे बच्चों को छोड़कर बिना बताए कहीं किसी के साथ चली गई है काफी तलाश करने के बाद पता नहीं चल रहा है चारों छोटे-छोटे बच्चे अपनी मां पूनम के लिए रोते-बिलखते हुएं चिल्ला रहे हैं। पुलिस ने तहरीर का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
UP- विवाहिता महिला मायके में होली त्यौहार में जाने के बाद घर वापस नहीं लौटी
RELATED ARTICLES
Recent Comments
Hello world!
on