के के गुप्ता जिला संवाददाता श्रावस्ती
प्रशासन की संयुक्त टीम ने इकौना में नकली लिक्विड फैक्ट्री सीज ।भारी मात्रा में स्टाक उपकरण बरामद
इकौना- थाना इकौना क्षेत्र ग्राम भगवानपुर बनकट मौजा अढ़ुवापुर में जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने छापामारी कर नकली लिक्विड यूरिया की फैक्ट्री पकड़ी गयी है। बरामद स्टाक उपकरण सहित मकान को सीज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। एसडीएम ओम प्रकाश की अगुवाई में पुलिस व क्राईम ब्रांच, कृषि विभाग, खाद्य विभाग, बिजली विभाग सहित अन्य विभागों की टीम ने इकौना के भगवानपुर बनकट के अढ़ुवापुर में नकली लिक्विड यूरिया की फैक्ट्री मुखविर की सूचना पर बुधवार को छापा मारा गया । जहां भारी मात्रा में नकली माल का स्टाक, उपकरण बरामद किया गया। टीम ने फैक्ट्री को सीज कर दिया है। एसडीएम ओम प्रकाश ने बताया कि फैक्ट्री सीज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।