Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeनई दिल्ली‘वक्फ बिल के पीछे ना नीति सही, ना नियत सही…’ लोकसभा में...

‘वक्फ बिल के पीछे ना नीति सही, ना नियत सही…’ लोकसभा में अखिलेश यादव का बीजेपी पर तंज

लोकसभा में आज (2 अप्रैल) वक्फ संशोधन विधेयक पर बहस के दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वक्फ बिल नाकामी पर पर्दा है। भाजपा सरकार हर मोर्चे पर नाकाम है। इन्होंने रातोंरात नोटबंदी का फैसला लिया। अखिलेश ने कहा, नोटबंदी की नाकामी पर भी चर्चा जरूरी है।

विधेयक पर चर्चा के दौरान अखिलेश यादव ने भाजपा को आड़े हाथों लिया, उन्होंने कहा कि वक्फ बिल मुसलमानों के लिए है। मुसलमानों की बात ही नहीं सुन रहे। अखिलेश यादव ने कहा कि वक्फ बिल के पीछे ना नीति सही, ना नियत सही। भाजपा ध्रुवीकरण का फायदा उठानी चाहती है। भाजपा मुस्लिम भाईचारे को बांटना चाहती है। भाजपा को अपने वोटबैंक में गिरावट की चिंता है।

चीन के कब्जे वाली जमीन ज्यादा बड़ा मुद्दा

अखिलेश यादव ने चीन के द्वारा भारत के जमीन पर किए गए कब्जे को लेकर कहा, चीन के कब्जे वाली जमीन ज्यादा बड़ा मुद्दा है। चीन ने जिस जमीन पर गांव बसाए वो बड़ा मुद्दा है। रेलवे की जमीनों को बेचा जा रहा है। रेलवे हो या डिफेंस सारी जमीनें भारत की हैं।

अखिलेश यादव ने कुंभ पर भाजपा को घेरा

लोकसभा में बहस के दौरान सपा अध्यक्ष ने कुंभ को लेकर भी भाजपा को घेरा। उन्होंने कहा, कुंभ में जान गंवाने वालों के नाम बताए जाएं। कुंभ हमारे लिए कारोबार का जरिया नहीं है। अखिलेश ने कहा, महाकुंभ में हुई मौतों पर पर्दा डालने की कोशिश की जा रही है।

ईद के कार्यक्रमों में जाने से रोका गया

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि मुझे ईद के कार्यक्रमों में जाने से रोका गया। देश मिलीजुली संस्कृति से बना है। हमें एक दूसरे की खुशी में शामिल होना चाहिए। लेकिन मुझे रोका जा रहा है।

अखिलेश की टिप्पणी पर अमित शाह ने कसा तंज

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान भाजपा पर तंज कसा, और कहा कि अभी तक यह पार्टी अध्यक्ष का चुनाव नहीं कर पाई है। अखिलेश ने जब यह बात कही तो वे मुस्कुरा रहे थे और सरकार को घेर रहे थे। इस पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अखिलेश के बयान पर हस्तक्षेप किया और कहा, चूंकि अखिलेश जी ने मुस्कुराते ही सवाल किया है तो मैं भी उन्हें मुस्कुराते हुए ही जवाब देना चाहूंगा। पार्टी अध्यक्ष के चयन पर गृह मंत्री ने कहा- मैं समझाता हूं तरीका। यहां सामने जितनी पार्टियां बैठी हैं, उनके परिवार के लोग ही अध्यक्ष चुनते हैं। लेकिन हमारे यहां लाखों लोगों के बीच से चुनाव होता है। आपके यहां तो परिवार के लोग ही अध्यक्ष चुनते हैं। आप 20-25 साल अध्यक्ष रहेंगे। गृह मंत्री शाह के जवाब पर अखिलेश भी मुस्कुराने लगे और अभिवादन किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments