कसौंधन वैश्य युवा तथा महिला मंच द्वारा आयोजित किया गया होली मिलन समारोह
अमित कौशल
नेपालगंज /नेपाल
नेपाल के नेपालगंज शहर में आयोजित हुआ होली मिलन समारोह कसौधन वैश्य युवा मंच के अध्यक्ष संजय कुमार कसौधन
महासचिव भैरव वैश्य सदस्य एवं सुझाव करता हिमांशु वैश्य के नेतृत्व में आयोजित हुआ कार्यक्रम
बीती रात बालाजी गेस्ट हाउस में आयोजन का कार्यक्रम हुआl
जिसमें मुख्य अतिथि मेयर प्रशांत बिष्ट
विशिष्ट
अतिथि प्रमुख जिलाधिकारी धर्मराज जोशी ने दीप जलाकर कार्यक्रम का आरंभ किया सभी ने एक दूसरे को रंग का टीका और गले मिलकर एक दूसरे का अभिवादन किया