संवाददाता- के. के. गुप्ता
श्रावस्ती- नेपालराष्ट्र के राजदूत व म्यांमारराष्ट्र की दूतावास मंत्री का श्रावस्ती दौरा, राजकीय सम्मान के साथ हुआ स्वागत
श्रावस्ती/इकौना- नेपाल के राजदूत डॉ. शंकर प्रसाद शर्मा और म्यांमार की दूतावास मंत्री थिन प्यंत थिडा क्याव दो दिवसीय दौरे पर श्रावस्ती पहुंचे। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें राजकीय सम्मान के साथ सलामी दी और बुके भेंट कर स्वागत किया।

नेपाल और म्यांमार के प्रतिनिधियों का यह दौरा तीसरे अंतर्राष्ट्रीय त्रिपिटक जप और धम्म यात्रा के तहत हुआ, जिसमें श्रावस्ती और बलरामपुर भी भाग लेंगे। इस महत्वपूर्ण अवसर पर उपजिलाधिकारी ओमप्रकाश गुप्ता, पुलिस क्षेत्राधिकारी सतीश चंद्र शर्मा, नायब तहसीलदार प्रांजल त्रिपाठी और स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक मौजूद रहे।
इस आयोजन का उद्देश्य बौद्ध धर्म, धम्म यात्रा और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देना है। नेपाल और म्यांमार के अतिथियों के आगमन से इस आयोजन को और अधिक ऐतिहासिक महत्व प्राप्त हुआ है।