Tuesday, April 29, 2025
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशबहराइच :डीएम की पहल रंग लाई, छह वन ग्रामों को मिला राजस्व...

बहराइच :डीएम की पहल रंग लाई, छह वन ग्रामों को मिला राजस्व ग्राम का दर्जा

उत्तर प्रदेश : बहराइच के मिहींपुरवा तहसील के छह वन ग्रामों को राजस्व ग्राम का दर्जा दिया गया है. इसकी स्वीकृति शासन से मिल गई है. अब इन गांवों के ग्रामीणों को अन्य गांवों की तरह सभी सुविधाएं मिल पाएंगी. इन गांवों का प्रस्ताव कुछ माह पूर्व ही डीएम मोनिका रानी ने शासन को भेजा था.

वन ग्राम टेड़िया व ढ़किया, गोकुलपुर, बिछिया,भवानीपुर व म महबूबनगर को राजस्व ग्राम का दर्जा दिया गया है. अब इन गांवों को पास की ही पंचायतों में शामिल कर दिया गया है. इसका आदेश भी जारी हो चुका है. जारी आदेश के अनुसार ग्राम पंचायत-चहलवा में टेड़िया व ढ़किया, ग्राम पंचायत धरमपुर में राजस्व ग्राम गोकुलपुर तथा राजस्व ग्राम बिछिया व भवानीपुर को नई ग्राम पंचायत बिछिया एवं राजस्व ग्राम महबूबनगर को नई ग्राम पंचायत महबूबनगर के रूप में गठित करने के प्रस्ताव को शासन ने स्वीकृति दे दी है.

राजस्व ग्राम और दो नई ग्राम पंचायत बनने से गांव के ग्रामीणों में खुशी का माहौल है गांव के ग्रामीणों ने एक दूसरे को मिठाईयां बांटकर और गले लगकर बधाइयां दी हैं.

डीएम ने बताया कि वन ग्रामों को राजस्व ग्राम में अधिसूचित हो जाने से वहां रहने वाले परिवारों को सरकार की सभी शासकीय योजनाओं का लाभ मिल पाएगा.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments