Kiren Rijiju : राहुल गांधी मिस इंडिया प्रतियोगिताओं फिल्मों ,खेलों में 90 प्रतिशत लोगों की भागीदारी नहीं है। इसी पर किरण रिजिजू ने राहुल गांधी पर तंज किया उन्होंने रविवार को कहा कि बाल बुद्धि मनोरंजन के लिए अच्छी हो सकती है पर अपनी विभाजनकारी चालों में, हमारे पिछड़े समुदायों का मजाक न उड़ाएं।
किरेन रिजिजू ने कहा कि अब राहुल गांधी मिस इंडिया प्रतियोगिताओं, फिल्मों, खेलों में आरक्षण चाहते हैं! यह केवल ‘बाल बुद्धि’ का मुद्दा नहीं है, बल्कि उसकी जय-जयकार करने वाले लोग भी उतने ही जिम्मेदार हैं! बाल बुद्धि मनोरंजन के लिए अच्छी हो सकती है पर अपनी विभाजनकारी चालों में, हमारे पिछड़े समुदायों का मजाक न उड़ाएं।
आरक्षण में बदलाव की…
किरेन रिजिजू ने कहा कि सरकार मिस इंडिया को सिलेक्ट नहीं करती. साथ ही सरकार ओलिंपिक के लिए एथलीट्स और फिल्मों के एक्टर्स को नहीं चुनती है। आगे उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने यह साफ कर दिया है कि सुप्रीम कोर्ट को IAS, IPS, IFS और अन्य सभी शीर्ष सेवाओं में आरक्षण में बदलाव की अनुमति नहीं दी जाएगी।