आर्य समाज एवं विद्याश्री विद्यालय नारायणपुर इकौना श्रावस्ती द्वारा आयोजित सप्तदिवसीय आर्यवीर दल प्रशिक्षण शिविर में आर्यवीरों तथा वीरांगनाओं को शक्ति संचय के माध्यम से आसन , प्राणायाम , दण्ड बैठक एवं संगीतमयी व्यायाम तथा परंपरागत खेल का प्रशिक्षण दिया गया | शामली से पधारे प्रशिक्षक राज कुमार आर्य ने आर्यवीरों को स्कंध विकासम , कटीविकर्ण, मिश्र्हस्त के सर्वांग सुन्दर व्यायाम का अभ्यास कराया | बस्ती से पधारे राहुल आर्य ने आत्मरक्षा के गुण बताते हुए जूडो कराट का प्राथमिक प्रशिक्षण दिया | प्रशिक्षक सत्य नारायण आर्य ने कहा की आर्यवीर दल के प्रशिक्षण से युवा पीढी में नवीन चेतना तथा ऊर्जा का संचार होगा | बस्ती से पधारे देवव्रत आर्य ने युवा पीढी का आह्वान किया वे वर्तमान समाज में फैली बुराइयों को समाप्त करने में अपने दायित्व का निर्वाहन करें | शिविर में श्री अजय कुमार मिश्र , सुरेन्द्र पाठक , सनेही यादव , कपिल यादव , स्वरुप , लालिता , पूजा , विक्रम सिंह , बलराम सिंह आदि ने सहयोग किया |
श्रावस्ती- सप्तदिवसीय आर्यवीर दल प्रशिक्षण शिविर में आर्यवीरों तथा वीरांगनाओं को शक्ति संचय के माध्यम से आसन , प्राणायाम , दण्ड बैठक एवं संगीतमयी व्यायाम तथा परंपरागत खेल का प्रशिक्ष
RELATED ARTICLES
Recent Comments
Hello world!
on