सरस्वती विद्या मंदिर रूपईडीहा में आयोजित हुआ भव्य भारत- नेपाल होली मिलन महोत्सव
अमित कौशल
रुपईडीहा/ बहराइच
कार्यक्रम में दोनों देशों के जनप्रतिनिधियों एवं समाज सेवकों ने बड़े प्रेम और उत्साह से कार्यक्रम में सहभागिता सुनिश्चित की
इस अवसर पर मुख्य अतिथि नेपाल राष्ट्र की ओर से नंद लाल वैश्य जी ,विकुल दहल जी राष्ट्रीय शारीरिक प्रमुख नेपाल, कृष्णा देवी पांडेय जी संचालिका आमा को माया छात्रावास नेपाल और अन्य गणमान्य बंधु उपस्थित रहें
कार्यक्रम में भारत की ओर से अतिथि महानुभाव जिनमें अक्षयवर लाल गोंड पूर्व सांसद बहराइच, रामनिवास वर्मा विधायक नानपारा ,
जय प्रकाश सिंह
ब्लॉक प्रमुख नवाबगंज ,
नगर पंचायत रूपईडीहा के प्रतिनिधि डॉ अश्विनी वैश्य
मुख्य वक्ता श्री अमरनाथ जी प्रांत संगठन मंत्री सीमा जागरण मंच,जिला प्रचारक अजय जी खंड प्रचारक सर्वेश ,विभाग बौद्धिक प्रमुख अशोक तिवारी
,विभाग शारीरिक प्रमुख आलोक पाठक धर्म जागरण प्रमुख स्वामी नाथ कार्यक्रम के संयोजक श्री राजेश सिंह जी अध्यक्ष सीमा जागरण मंच
नानपारा ,राष्ट्रीय स्वयं सेवक नान पारा संघ के सभी पदाधिकारी गण मौजूद रहें
कार्यक्रम में अतिथि परिचय आचार्य मनीष तिवारी जी ने कराया और सफल संचालन आचार्य श्री अनिल शर्मा जी ने किया कार्यक्रम में रूपईडीहा नगर के गणमान्य बंधु उपस्थित रहें इस अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर रूपईडीहा एवं पशुपतिन शिक्षा प्रसार समिति के बच्चों द्वारा विविध प्रकार के मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये दोनों देशों के जनप्रतिनिधियों द्वारा उद्बोधन होने के पश्चात सभी अतिथियों का अंग वस्त्र एवं श्री राम जी की प्रतिमा देकर सम्मान किया गया।