के के गुप्ता संवाददाता श्रावस्ती
इकौना – तहसील इकौना दोआबा क्षेत्र में बाढ़ से प्रभावित गांव में किसानों की फसल नुकसान में रिश्वत लेते लेखपाल की वीडियो वायरल का संज्ञान लेते हुए तहसील प्रशासन ने किसान की शिकायत पर गाली गलौज व जान माल की धमकी सहित रुपए नगद लिए जाने एवं वीडियो वायरल में आरोपी पाए जाने पर लेखपाल के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए शुक्रवार शाम मल्हीपुर तहसील गेट से प्रभारी निरीक्षक इकौना पुलिस बल के साथ लेखपाल को गाली गलौज जान माल धमकी व भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया गया । तहसील इकौना ग्राम दहांवरकलां निवासी किसान अजहरुद्दीन पुत्र अब्बास अली ने शिकायत पत्र में ग्रामीण क्षेत्र में तैनात लेखपाल प्रेम नरायन थापा पुत्र छोटेलाल निवासी भचकाही थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती के विरुद्ध प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की गई थी कि लेखपाल प्रेम नरायन थापा डेढ वर्ष पूर्व लगभग राप्ती नदी की भीषण बाढ़ से किसानों की फसल बर्बाद होने का अनुदान के संबंध में आधार व खतौनी की नकल फोटो स्टेट सहित समय से दे दिया था और ₹3200 नगर ले लिया था । कुछ दिन बाद समय से पैसा गांव वालों का आ गया लेकिन प्रार्थी का अनुदान नहीं आया । इस संबंध में लेखपाल से पूछा तो कहा कि आपका भी अनुदान आ जाएगा लेकिन ऑनलाइन चेक कराया तो मेरा अनुदान मेरे खाते में नहीं आया , मैं लेखपाल का गांव वालों से रिश्वत लेते वीडियो बनाकर वायरल कर दिया तब लेखपाल ने भोजपुर कलां के पास मुझे घेर लिया तथा जान से मारने के लिए दौड़ा लिया लेकिन मारा नहीं । इस बाबत किसान अजहरुद्दीन के द्वारा लेखपाल के विरुद्ध तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर विवेचना उपनिरीक्षक सतीश शर्मा द्वारा की जा रही थी । इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अश्विनी कुमार दुबे से बात की गई उन्होंने बताया की राप्ती नदी की बाढ़ आपदा से फसल नुकसान का अनुदान दिलाने के नाम पर लेखपाल द्वारा गांव वालों से पैसा लेने का वीडियो वायरल हुआ था ।जिसकी विवेचना में लेखपाल आरोपी पाया गया । लेखपाल प्रेम नरायन थापा की गिरफ्तारी शुक्रवार शाम 21 मार्च को मल्हीपुर तहसील गेट से हेड कांस्टेबल राम सिंह , कांस्टेबल शैलेंद्र यादव के साथ गिरफ्तार कर थाना इकौना लाया गया । आरोपी लेखपाल को माननीय सर्वोच्च न्यायालय एवं मानवाधिकार के नियमों का पालन करते हुए डाक्टरी परीक्षण के बाद शनिवार को न्यायालय सीजेएम भिनगा भेज दिया गया ।
श्रावस्ती- प्रभावित गांव में किसानों की फसल नुकसान में रिश्वत लेते लेखपाल की वीडियो वायरल
RELATED ARTICLES
Recent Comments
Hello world!
on