संवाददाता – के के गुप्ता श्रावस्ती
श्रावस्ती- – किराना गल्ला व्यापारी के दुकान पर डायल 112 में काम कर रहे पुलिसकर्मी बताकर ठग ने थानेदार की सरसों बेचने के नाम पर थाना गेट पर पच्चीस हजार रुपए लेकर मोटरसाइकिल व ई रिक्शा थाना परिसर इकौना में घूमाकर चाबी लाने के नाम पर बुधवार शाम फरार हो गया । कुछ देर बीतने के बाद ई-रिक्शा व व्यापारी घर चले आए । घटना की सूचना थाना अध्यक्ष इकौना को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की गई है। बाईपास इकौना देहात बीरपुर रोड किराना गल्ला व्यापारी राकेश कुमार पुत्र श्यामलाल गुप्ता की दुकान पर डायल ,112 पुलिस कर्मी बताकर बुधवार लगभग 4:30 बजे के करीब मोटरसाइकिल से हेलमेट लगाकर थानाध्यक्ष इकौना की पीली सरसों दुकानदार राकेश कुमार गुप्ता को दिखाकर बेचने गया था ।

दुकानदार ने पीली सरसों ऑयल मिल मलिक बेचूबाबा मंदिर के पास आयल मिल मालिक सुशील कुमार पुत्र रामनिवास को बुलाकर दुकान पर सरसों दिखाया । दोनों लोगों ने पीली सरसों को ₹5200 प्रति कुंतल की दर से खरीदारी करने के लिए तय किया था । ठग पुलिस कर्मी व दुकानदार के बीच पीली सरसों खरीद करने का सौदा तय हो गया था । दुकानदार राकेश कुमार सरसों खरीदने के लिए तैयार होकर ठग पुलिस कर्मी की मोटरसाइकिल पर बैठकर थाने चले गए और रिक्शा रास्ते मे सौ रुपए के भाड़ा तय कर थाना लाया गया । ठग ने अपने को डायल 112 पुलिस ने थानाध्यक्ष को रूपए न देने पर नाराज हो जाएंगे तो ठग ने व्यापारी से थाना गेट पर पच्चीस हजार रूपए नगद ले लिया , बाकी रूपए तौल होने के बाद देने के लिए कहा । बाइक सवार पुलिस ठग ने ई- रिक्शा व ठग मोटरसाइकिल पर बैठकर खुद भी अंदर ई-रिक्शा थाना परिसर हवालात किनारे कमरे की ओर ले गया और गाड़ी घूमाकर कहा कि आता हूं कमरें कि चाभी ले आऊं। इसके बाद काफी देर बीतने बाद वापस नहीं आया । दुकानदार व ई-रिक्शा उसका आधा घंटा तक इंतजार करने के बाद वापस चले आए । इस घटना को लेकर परिवार के लोग परेशान हैं कि दूसरे से पैसा लेकर दिया था अब उसे पैसा कैसे वापस कर पाएंगे । दुकानदार काफी घबराए होने के कारण उसकी खोजबीन करने में रात हो गई और घटना से संबंधित थाना इकौना पर पुलिस को सूचना नहीं दे पाया । गुरुवार को सुबह किराना गल्ला व्यापारी राकेश कुमार पुत्र श्यामलाल वीरपुर रोड इकौना देहात थाना इकौना जनपद श्रावस्ती की ओर से अज्ञात ठग डायल 112 पुलिस के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराये जाने की मांग की गई है ।