Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशप्रतापगढ़-संस्कृति मानवता के कल्याण के साथ विकास को देती है शक्ति-जिलाधिकारी..........

प्रतापगढ़-संस्कृति मानवता के कल्याण के साथ विकास को देती है शक्ति-जिलाधिकारी……….

प्रतापगढ़

संस्कृति मानवता के कल्याण के साथ विकास को देती है शक्ति-जिलाधिकारी ।

एसपी ने सामूहिक भाईचारे की भावना को मजबूती प्रदान करने पर दिया जोर ।

राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी एवं क्षेत्रीय विधायक मोना ने देश की एकता के लिए महोत्सव को बताया प्रेरणा की मंजिल ।

प्रतापगढ़। बाबा घुइसरनाथ धाम मे तीसवें राष्ट्रीय एकता महोत्सव में

बुधवार को यादगार सांस्कृतिक संध्या की भव्य शुरूआत हुई।

जिलाधिकारी शिवसहाय अवस्थी तथा एसपी डॉ. अनिल कुमार ने

राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी एवं क्षेत्रीय विधायक आराधना

मिश्रा मोना के साथ वैदिक मंत्रोचारण के मध्य दीप प्रज्ज्वलन कर इसका शुभारंभ किया।

वहीं डीएम व एसपी ने बाबा को मत्था टेकते हुए पवित्र गंगासागर में परम्परागत दीपदान भी किया।

समारोह को सम्बोधित करते हुए डीएम शिवसहाय अवस्थी ने कहा कि आस्था व संस्कृति की मजबूती में हमारी राष्ट्रीय भावना को शक्ति प्रदान हुआ करती है।

विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि समाज को

सभ्य बनाए रखने के लिए अपराध को जड़ से मिटाना होगा।

अति विशिष्ट अतिथि राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने

कहा कि धर्म और भाषा तथा जाति व सम्प्रदाय के नाम पर देश टूटने न पाये यही इस महोत्सव का पवित्र उददेश्य है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महोत्सव की संयोजिका एवं विधायक आराधना मिश्रा मोना ने बाबा की नगरी को विकास की संकल्पनाओं की ऊर्जा व प्रेरणा कहा।

विशिष्ट अतिथि प्रो0 डॉ0 विजयश्री सोना व अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय, सीएमओ डॉ. एएन प्रसाद, उप जिलाधिकारी नैंनसी सिंह, सीओ रामसूरत सोनकर व पार्श्वगायक रवि त्रिपाठी ने भी सामूहिक एकता का बखान किया।

संचालन मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने किया। स्वागत भाषण ब्लाक प्रमुख लाल अशोक सिंह बबलू ने किया ।

वन इंडिया 24 के लिए प्रतापगढ़ से डा . आर . आर पाण्डेय की रिपोर्ट ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments