CM Yogi in Prayagraj : 45 दिन से प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ आयोजन का समापन हो गया। इसी कड़ी में सीएम योगी प्रयागराज पहुंचे। सीएम योगी ने अरैल घाट पर झाडू लगाई। उन्होंने सफाई कर्मचारियों के साथ खाना खाया। उन्होंने पूजन किया। इस दौरान सीएम योगी के साथ केशव प्रसाद मौर्य समेत कई कैबिनेट मंत्री मौजूद थे, वहीं महाकुंभ के समापन पर सीएम योगी ने नाव चालकों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने उनके लिए बड़ी घोषणा की है।
सीएम योगी ने कहा कि पंजीकरण के बाद हर नाव चालक को 5 लाख रुपये की बीमा योजना दी जाएगी। नाव खरीदने के लिए धनराशि दी जाएगी। जिन लोगों के पास स्वास्थ्य बीमा नहीं है, उन्हें आयुष्मान भारत योजना के तहत कवर किया जाएगा। इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा कि कल महाकुंभ की पूर्णाहुति हुई। आस्था का इतना बड़ा समागम दुनिया के अंदर कहीं नहीं हुआ। कोई घटना नहीं हुई।