गोंडा- अधिवक्ता अधिनियम में प्रस्तावित बिल 2025 को वापस लेने की मांग को लेकर बृहस्पतिवार को अधिवक्ताओं ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया और नारेबाजी कर इस प्रस्तावित बिल को वापस लेने की मांग की।
बार एसोसिएशन व सिविल बार एसोसिएशन के संयुक्त नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता दीवानी कचेहरी से चलकर अंबेडकर चौराहे पर पहुंचे और सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया और काला कानून वापस लो व कानून मंत्री मुर्दाबाद के नारे लगाए।
अधिवक्ताओं ने केंद्र सरकार की तरफ से प्रस्तावित अधिवक्ता संशोधन अधिनियम 2025 को अविलंब वापस लिए जाने व एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किए जाने की मांग की। इस दौरान करीब आधे घंटे तक गोंडा लखनऊ मार्ग जाम रहा।

सीओ नगर के नेतृत्व में नगर कोतवाली पुलिस सुरक्षा के लिए मुस्तैद रही। प्रदर्शन का नेतृत्व बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राम बुझारत द्विवेदी व सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा तथा बार एसोसिएशन के प्रभारी महामंत्री रमेश कुमार चौबे व सिविल बार एसोसिएशन के महामंत्री मनोज कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया।
विरोध प्रदर्शन करने वालों में पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र कुमार त्रिपाठी, माधवराज मिश्रा, महाराज कुमार श्रीवास्तव, केके मिश्रा, बिंदेश्वरी प्रसाद दूबे, रवि चंद्र त्रिपाठी, कौशल किशोर पांडेय,श्रीकांत पांडेय, इंद्रमणि शुक्ला, रुचि मोदी, संदीप तिवारी समेत सैकड़ों अधिवक्ता शामिल रहे।