अमेरिका में सरकारी कर्मचारियों पर लगातार हो रहे एक्शन के बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा कदम उठाया है। डोनाल्ड ट्रंप ने ज्वाइंट चीफ्स चेयरमैन जनरल चार्ल्स क्यू. ब्राउन जूनियर को बर्खास्त कर दिया है।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा फैसला लेते हुए अपने बड़े मिलिट्री जनरल को बर्खास्त कर दिया। ऐसा पहली बार हुआ है कि सरकार बदलने पर देश के अश्वेत और वरिष्ठ सैन्य अधिकारी को इस तरह बाहर किया गया है।
रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल डैन कैन लेंगे
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सी.क्यू. ब्राउन को पद से हटाने का ऐलान करते हुए कहा कि उनकी जगह अब रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल डैन कैन लेंगे। साथ ही ट्रंप ने संकेत दिया कि आने वाले दिनों में सेना में भी बड़े बदलाव हो सकते हैं। अमेरिका में आम तौर पर सरकार बदलने पर भी देश के बड़े सैन्य अधिकारी की भूमिका में कोई बदलाव नहीं किया जाता है। जनरल चार्ल्स क्यू. ब्राउन जूनियर इस पद को संभालने वाले दूसरे अफ्रीकी-अमेरिकी (अश्वेत) थे।
बड़ा कदम उठाया
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उन सभी अधिकारियों को हटा रहे हैं जो सेना में विविधता और समानता का समर्थन कर रहे हैं। अमेरिका के सरकारी कर्मचारियों पर लगातार हो रहे एक्शन के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा कदम उठाया है। डोनाल्ड ट्रंप ने ज्वाइंट चीफ्स चेयरमैन जनरल चार्ल्स क्यू. ब्राउन जूनियर को बर्खास्त कर दिया है।
सोशल मीडिया अकाउंट ट्रुथ पर लिखे पोस्ट में डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका की सेवा के लिए ब्राउन को धन्यवाद दिया और उन्हें “एक अच्छा सज्जन” बताया।
उज्ज्वल भविष्य की कामना
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा मैं जनरल चार्ल्स ‘सीक्यू’ ब्राउन को हमारे देश के लिए उनकी 40 से अधिक वर्षों की सेवा के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं वो संयुक्त चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष पद पर भी हैं। वे एक अच्छे सज्जन हैं और मैं उनके और उनके परिवार के लिए एक उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।
बर्खास्त करना काफी आश्चर्यजनक
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ब्राउन को बर्खास्त करना काफी आश्चर्यजनक था क्योंकि दिसंबर 2024 में दोनों के बीच एक अच्छे माहौल में बैठक हुई थी। इस बैठक के दौरान वे सेना-नौसेना फुटबॉल मैच में एक-दूसरे के बगल में बैठे हुए थे। इसके अलावा 27 जनवरी को रक्षा प्रमुख के रूप में अपने पहले दिन जब हेगसेथ से पूछा गया कि क्या वह ब्राउन को बर्खास्त करने की योजना बना रहे हैं तो पूर्व ने जनरल की पीठ थपथपाई और कहा मैं अभी उनके साथ खड़ा हूं उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।