Tariff War : गौरतलब है कि अमेरिका ने देशों पर टैरिफ लगा दिया है। अमेरिका ने चीन पर 125 प्रतिशत टैरिफ लगाया है। इसके बाद चीन ने भी अमेरिका को जवाब दिया, वहीं भारत समेत अन्य देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया है। इसके साथ ही चीन को छोड़कर अन्य देशों को 90 दिन की छूट दी गई है। ऐसे में अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ वॉर छिड़ा हुआ है।
चीनी मंत्रालय ने कहा कि अमेरिका में सुरक्षा को लेकर खतरा और दोनों देशों के बीच व्यापारिक रिश्ते भी बिगड़ते जा रहे है, इसलिए अमेरिका की यात्रा करने वाले लोग सावधानी बरतें।
जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिका और चीन के बीच आर्थिक वॉर छिड़ गया है। दोनों ने एक दूसरे के ऊपर टैरिफ भी बढ़ा दिया है। चीन ने भी अमेरिका के सामान पर 84 प्रतिशत टैरिफ कर दिया है। 10 अप्रैल से इसे लागू कर दिया जाएगा। इसके बाद ट्रंप ने चीन को वॉर्न किया था कि अगर चीन 24 घंटे में टैरिफ कम नहीं करता है तो 50 प्रतिशत शुल्क बढ़ाएगा। पहले अमेरिका ने 104 प्रतिशत टैरिफ लगाया था। बढ़ाकर 125 प्रतिशत कर दिया है।
भारत समेत 75 देशों को 90 दिन की छूट
दरअसल, टैरिफ की वजह से बाजार में भारी गिरावट देखी जा रही है। जानकारों का मानना है कि यही वजह है कि अमेरिका ने भारत समेत 75 देशों को 90 दिन की छूट दी है। इसके साथ ही जानकारों का कहना है कि चीन पर दबाव बनाने की रणनीति हो सकती है। चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने टैरिफ को लेकर बयान दिया है।
कहा, अमेरिका का ये कदम अंतरराष्ट्रीय व्यापार नियमों के खिलाफ है और इससे दुनियाभर के बाजारों में अस्थिरता फैल रही है। चीन बिना वजह की कार्रवाई बता रहा है। आपको बता दें कि चीन ने नागरिकों को एडवाइजरी जारी की है। यह एडवाइजरी अपने नागरिकों के लिए खतरा बताया है।