मृतक किसान की पत्नी को दिया 5 लाख का बीमा क्लेम
करनैलगंज के प्रथमा यूरी ग्रामीण बैंक निंदूरा शाखा के केसीसी धारक रहे मृतक किसान की पत्नी को फ्यूचर जनरली इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की तरफ से बीमा क्लेम के रूप में पांच लाख रुपये का चेक दिया गया। कटरा बाजार थाना क्षेत्र के पहाड़ापुर गांव के रहने वाले किसान महेंद्र कुमार की 25 जनवरी 2024 को ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी थी। उसने प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक की निंदूरा शाखा से किसान क्रेडिट कार्ड बनवाते समय पांच लाख रुपये का बीमा कराया था। किश्त के तौर पर उसने 1252 रुपये जमा किए थे। इसके क्लेम के तौर पर फ्यूचर जनरली इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की तरफ से मृतक की पत्नी पूजा वर्मा को पांच लाख रिपये का चेक शाखा प्रबन्धक आदर्श श्रीवास्तव ने प्रदान किया। इस दौरान सहायक प्रबंधक राहुल सिंह, कैशियर अभिषेक कुमार, अमरेश पांडे एवं एफजीआई करुणेश त्रिपाठी मौजूद रहे
रिपोर्टर
सरदार परमजीत सिंह
वन इंडिया 24 लाइव चैनल
कर्नलगंज जिला गोंडा