शिक्षा के साथ सामाजिक एवं राष्ट्रीय उत्तरदायित्व के प्रति सजग रहें युवा-प्रो. राजकुमार ।
एचएन बहुगुणा पीजी कालेज के एनएसएस शिविर का हुआ समारोहपूर्वक शुभारंभ ।
प्रतापगढ़, लालगंज। नगर स्थित एचएन बहुगुणा पीजी कालेज में
शुक्रवार को सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का समारोहपूर्वक शुभारंभ हुआ।
महाविद्यालय प्रबन्ध समिति की अध्यक्ष डॉ. पूर्णिमा मिश्रा एवं प्राचार्य डॉ. शैलेन्द्र मिश्र तथा प्रो. डॉ.
राजकुमार पाण्डेय ने बतौर अतिथि मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन किया।
मुख्य अतिथि प्रो. डॉ. राजकुमार पाण्डेय ने शिविरार्थी छात्र छात्राओं से
उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठता का आहवान किया।
विशिष्ट अतिथि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के पूर्व उप निदेशक डा. पुरूषोत्तम शुक्ला ने शिविरार्थियों को स्वास्थ्य एवं शारीरिक श्रम के समन्वय से रूबरू कराया।
वरिष्ठ अधिवक्ता ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने देश के विकसित आयामों पर प्रकाश डाला।
वन इंडिया 24 के लिए प्रतापगढ़ से डा. आर . आर . पाण्डेय की रिपोर्ट ।