जनपद प्रतापगढ़ थाना लीलापुर
सई नदी में मत्तूपुर बोझी पुल ग्राम कांसापुर के पास
एक अज्ञात विवाहित महिला का शव मिला है। जिसकी उम्र लगभग 32 वर्ष है ।
जोकि घुइसरनाथ की तरफ से नदी में बहकर आयी है ।
शव को कब्जे में लेकर पहचान कराई जा रही है।
पंचायतनामा तैयारकर शव को मोर्चरी में भिजवाया जा रहा है।
लीलापुर थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बताया कि पहचान होने पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।
वन इंडिया 24 के लिए प्रतापगढ़ से डा . आर .आर . पाण्डेय की रिपोर्ट ।