प्रतापगढ़ – प्रसिद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की पुण्य तिथि जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर मनाई गई
इंदिरा भवन, अंबेडकर चौराहा, स्थित कांग्रेस कार्यालय में निवर्तमान जिला अध्यक्ष डॉ0नीरज त्रिपाठी की अध्यक्षता में मनाई गई कर्पूरी ठाकुर की पुण्य तिथि।
कार्यक्रम का प्रारंभ कर्पूरी ठाकुर के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
संगोष्ठी में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए निवर्तमान जिलाध्यक्ष डॉ0नीरज त्रिपाठी ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर हमेशा दलित, शोषित, वंचित एवं पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए प्रयत्नशील रहे और संघर्ष करते रहे ।
उनका सादा जीवन, सरल स्वभाव, स्पष्ट विचार, अदम्य इच्छाशक्ति बरबस ही लोगों को प्रभावित कर लेती थी और लोग उनके विराट व्यक्तित्व के प्रति आकर्षित हो जाते थे
बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में उसे प्रगति पथ पर लाने और विकास को गति देने में उनके अपूर्व योगदान को सदैव स्मरण किया जाएगा l
वन इंडिया 24 के लिए प्रतापगढ़ से डा .आर .आर . पाण्डेय की रिपोर्ट ।