प्रतापगढ़
टाइनी शाखा संचालक से चाकू की नोंक पर की द्दिनैती
काउंटर से 70 हजार रुपये और गले में पहनी सोने की चेन निकाली ।
कैमरे की डीबीआर,कंप्यूटर डेस्कटॉप और कांच भी तोड़ा ।
जबरन चेक पर हस्ताक्षर कराकर,जान से मारने की धमकी देकर भागे ।
संचालक ने युवती समेत 4 लोगों के खिलाफ पुलिस से की शिकायत ।
थाने में सुनवाई न होने पर एसपी ऑफिस पहुंचकर की शिकायत ।
एसपी ने मामले की जांच का दिया आदेश ।
पट्टी कोतवाली के बैंक ऑफ बड़ौदा के बगल का मामला ।
वन इंडिया 24 के लिए प्रतापगढ़ से डा . आर . आर .पाण्डेय की रिपोर्ट ।