श्रावस्ती जगजीत इंटर कॉलेज इकौना में भारत नेपाल मैत्री महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों की सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय परिसर में किया गया जिसका शुभारंभ राजेश कुमार अहिरवार डायरेक्टर संस्कृति पर्यटन विभाग उत्तर प्रदेश ,उप जिलाधिकारी इकौना, प्रधानाचार्य घनश्याम व कार्यक्रम प्रभारी राम बिहारी वाजपेई ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके वह दीप प्रज्वलित करके ने किया ।जिसमें कार्यक्रम का शुभारंभ कैंपस मार्टिस अकादमी इकौना की छात्र आराध्या सोनी और ग्रुप ने आरंभ है प्रचंड गीत गाकर किया । इस अवसर पर उप जिलाधिकारी इकौना ओमप्रकाश ने कहा कि भारत नेपाल का मैत्रीपूर्ण संबंध है हमारा संबंध सांस्कृतिक धरोहर की तरह है इसलिए इस संबंध को बचाए रखना हेतु ऐसे आयोजनों को करना आवश्यक है हमारा संबंध आज से नहीं आज से रहा है जो हमारे सांस्कृतिक विरासत में झलक रहा है। इस दौरान प्रथम स्थान सांस्कृतिक प्रोग्राम में आराध्या सोनी कैंपस मार्टिस एकेडमी इकौना, द्वितीय स्थान सत्यादि आर्यन विद्यालय रुचिका पांडे तथा तृतीय स्थान विद्या श्री विद्यालय नारायणपुर इकौना वैष्णवी ने प्राप्त किया। वहीं एकल नृत्य में अंजलि छात्र जगतजीत इंटर कॉलेज ने प्रथम स्थान श्री सूर्य भारती विद्यापीठ गिलौला के सौरभ पाठक द्वितीय स्थान तथा पीयूष तृतीय स्थान जगतजीत इंटर कॉलेज इकौना का रहा ।वही गायन में और भारती निगम विद्यापीठ के छात्र युवराज ओझा के संस्कृत गीत को प्रथम स्थान तथा द्वितीय स्थान विद्या श्री विद्यालय नारायणपुर इकौना के वैष्णवी शुक्ला को मिला। भाषण प्रतियोगिता में महक शर्मा जगत इंटर कॉलेज को प्रथम स्थान मिला। नाटक में दीपांशु पांडे चौधरी राम बिहारी बुद्ध इंटर कॉलेज को रहे।इस कार्यक्रम में चंद्रावती स्मारक इंटर कॉलेज इकौना जगजीत इंटर कॉलेज इकौना, राजकीय इंटर कॉलेज भितट्टी महामाया राजकीय इंटर कॉलेज इकौना चौधरी राम बिहारी बुद्ध इंटर कॉलेज श्रावस्ती ,कैंपस मार्टिस एकेडमी इकौना तथा श्री सूर्य भारती निगम विद्यापीठ गिलौला के छात्रों ने प्रतिभा किया। निर्णायक की भूमिका निकिता वर्मा प्रधानाचार्य राजकीय महामाया इंटर कॉलेज इकौना, अभिषेक कुमार प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज भित्ति , मनोज कुमार जगजीत इंटर कॉलेज वेद प्रकाश पांडे प्रवक्ता, शैलेंद्र प्रताप सिंह प्रवक्ता ,श्रीमती प्रिया वर्मा शिक्षिका तथा लेफ्टिनेंट उदयभान पांडे ,अनिल कुमार तिवारी आदिलोग मौजूद रहे।
श्रावस्ती- जगजीत इंटर कॉलेज इकौना में भारत नेपाल मैत्री महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों की सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
RELATED ARTICLES
Recent Comments
Hello world!
on