संवाददाता के के गुप्ता श्रावस्ती
इकौना – बलरामपुर बहराइच हाईवे मार्ग पर गोभी पत्ता ई-रिक्शा पर लाद कर बलरामपुर जाते समय बाईपास इकौना पुराने सनशाइन स्कूल के निकट टायर फटने से ट्रक की टक्कर से ई-रिक्शा पलट गया । जिसमें किसान व चालक दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को सीएचसी इकौना में भर्ती कराया । चिकित्सक ने हालत गंभीर देख दोनों घायलों को ट्रामा सेंटर बहराइच रेफर कर दिया।
थाना इकौना ग्राम कैलाशपुर निवासी किसान विनोद कुमार 45 वर्ष पुत्र पिंटू ,अपने गांव के ही ई- रिक्शा चालक अशोक कुमार पुत्र तीरथराम वाहन पर पत्ता गोभी लादकर रविवार भोर साढ़े चार बजे लगभग बलरामपुर सब्जी मंडी में बेचने जा रहे थे। हाईवे 730 मार्ग बाईपास इकौना पर पुरानी सनशाइन स्कूल के निकट बलरामपुर की ओर से आ रहा ट्रक का टायर फटने से ई-रिक्शा में टक्कर लगने से चालक व किसान दोनों घायल हो गये और ई-रिक्शा पलट गया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी इकौना में भर्ती कराया । चिकित्सक ने दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखते हुए ट्रामा सेंटर बहराइच रेफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच कार्यवाही में जुटी हुई है ।
श्रावस्ती-टायर फटने से ट्रक की टक्कर से ई-रिक्शा पलट गया
RELATED ARTICLES
Recent Comments
Hello world!
on