Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeमनोरंजनइन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा को लगा एक और झटका, IIFA एकेडमी की सूची...

इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा को लगा एक और झटका, IIFA एकेडमी की सूची से हटाया गया नाम

Apoorva Mukhija Controversy: रेबेल किड के नाम से मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर इन दिनों इंडियाज गॉट लेटेंट शो की वजह से लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। बता दें कि मखीजा द्वारा शो में की गई विवादित बातों की वजह से उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।

IIFA से हटा अपूर्वा का नाम

इस बीच उन्हें एक और बड़ा झटका लगा है। अगले महीने जयपुर में आयोजित होने वाले इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) पुरस्कार समारोह के आधिकारिक एंबेसडर की लिस्ट से अपूर्वा का नाम हटा दिया गया है। यह फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि समय रैना के शो ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ के एक एपिसोड में रणवीर अल्लाहबादिया और अपूर्वा मखीजा की ओर अश्लील टिप्पणी की गई थी।

उपमुख्यमंत्री ने जारी की विज्ञप्ति

राजस्थान की पर्यटन मंत्री और उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के कार्यालय की तरफ से जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के बाद IIFA की ओर से कहा गया है कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा का नाम आईफा एंबेसडर की सूची से हटा दिया गया है। वह अब आधिकारिक तौर पर आईफा एंबेसडर का हिस्सा नहीं हैं।

करणी सेना ने दी थी धमकी

बता दें कि यह तब हुआ है जब करणी सेना ने इस महीने के अंत में उदयपुर में अपूर्वा की शूटिंग को बाधित करने की धमकी दी थी। IIFA समारोह जयपुर में 8 और 9 मार्च को आयोजित किया जाना है। इसे IIFA द्वारा राजस्थान पर्यटन मंत्रालय के तत्वावधान में आयोजित किया जाना है, जिसके लिए अपूर्व को पहले राजदूत नियुक्त किया गया था।

गौरतलब है कि समय रैना के शो पर रणवीर अल्लाहबादिया के द्वारा माता-पिता को लेकर किए गए अभ्रद मजाक की कई लोगों ने “बेवकूफी और गैर-जिम्मेदाराना” कहकर आलोचना की थी। जिसके बाद भारत सरकार के निर्देश पर यूट्यूब इंडिया ने इस एपिसोड को हटा दिया है। मखीजा, समय रैना और रणवीर अल्लाहबादिया के साथ-साथ 26 अन्य लोगों के खिलाफ FIR भी दर्ज की गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments