Bihar : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भगदड़ में मारे गए बिहार के लोगों के परिवार को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष से देने की घोषणा की।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में बिहार के जो भी लोग हताहत हुए हैं उन्हें बिहार सरकार की तरफ से भी मुआवजा दिया जाएगा। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात हुई भगदड़ में लोगों के मारे जाने पर शोक व्यक्त किया। सीएम ने भगदड़ में मारे गए बिहार के लोगों के परिवार को दो-दो लाख रुपये एवं घायलों को 50 हजार रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष से देने की घोषणा की।
शोक व्यक्त किया
सीएम कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में लोगों के मारे जाने पर शोक व्यक्त किया है। वह इस घटना में बिहार के लोगों की मौत से बहुत दुखी हैं और उन्होंने मृतकों के परिवार को दो-दो लाख रुपये तथा घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना
वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी इस घटना पर शोक जताया है। सम्राट चौधरी ने कहा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई घटना दिल दहला देने वाली है। इस घटना में जान गंवाने वालों के परिवारो के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
चिराग पासवान ने भी दुख जताया
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ की घटना पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी दुख जताया है। चिराग पासवान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई दुर्घटना का समाचार अत्यंत दुखद है। मैं शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। ईश्वर से सभी दिवंगत आत्माओं की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।