Tuesday, April 29, 2025
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशबांदा जनपद की जन समस्याओं को लेकर जेडीयू ने दिया बांदा जिला...

बांदा जनपद की जन समस्याओं को लेकर जेडीयू ने दिया बांदा जिला अधिकारी को ज्ञापन।

बांदा जनपद की जन समस्याओं को लेकर जेडीयू ने दिया बांदा जिला अधिकारी को ज्ञापन।

बांदा जनपद में भ्रष्टाचार चरम पर है: उमा कांत सविता जेडीयू जिला अध्यक्ष बांदा

बांदा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मिशन जलशक्ति योजना के अंतर्गत गंभीर अनियमितताओं की शिकायतें मिल रही हैं।
प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार: प्रधानमंत्री जी के पद नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना संचालित है लगातार पूरे जनपद में शालिनी सिंह पटेल ने अधिकारियों पर आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की छवि को लगातार बांदा जनपद के अधिकारी खराब कर रहे हैं और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं
प्रधान मंत्री की छवि को धूमिल किया जा रहा है भ्रष्टाचार प्रधानमंत्री आवास सर्वे में चरम पर है । कई बार शिकायत करने के बावजूद जनपद बांदा के अधिकारी अपने हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं कई ग्राम पंचायतों में ग्राम सचिवों द्वारा लाभार्थियों से अवैध रूप से धनराशि मांगने की घटनाएं सामने आई हैं। ग्राम प्रधान सचिव मिलकर के अपने चहेते चाहते लोग हैं जो अपात्र भी हैं लेकिन उनको पात्र कर दिया गया है और जो सच में पात्र थे उनको अपात्र कर दिया गया है सर्वे अपने मन मुताबिक किया जा रहा है जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।

इस योजना का उद्देश्य गरीब और जरूरतमंद परिवारों को पक्का मकान उपलब्ध कराना है, किंतु भ्रष्टाचार के कारण लाभार्थियों को इस योजना का वास्तविक लाभ नहीं मिल पा रहा है।
मिशन जलशक्ति योजना में अनियमितताएं:

इस योजना के अंतर्गत गांवों में गलियां खोद दी गई हैं, किंतु न तो जलशक्ति योजना का कोई ठोस लाभ मिला है और न ही दोबारा आरसीसी सड़कों का निर्माण किया गया है।

विशेष रूप से नरैनी क्षेत्र के पल्हरी गांव में स्थिति अत्यंत दयनीय है। वहां पर नाले पाट दिए गए हैं और सड़कें पूरी तरह ध्वस्त कर दी गई हैं, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बच्चों को विद्यालय जाने लिए भी सड़क नहीं है नाले में कई बच्चों की मौत हो चुकी है नाला पूरी तरह से जाम हो चुका है कभी भी नाले की सफाई नहीं हुई है तुरंत नाले की सफाई कराया जाए नल को पाटा जाए जिससे गांव की जल निकासी हो सके।
किसान सम्मन निधि जमकर भ्रष्टाचार व्याप्त है किसान कृषि विभाग के कमिश्नरी के आए दिन चक्कर लगाते हैं एक बार उनको नहीं बताया जाता बार-बार किसानों को बुलाया जाता है जितना उनको किसान सम्मन निधि नहीं मिलता उससे ज्यादा किसानों का किराया लग जाता है गांव-गांव में डीग्गी पिटवाकर चौपाल लगाकर इस समस्या का समाधान कराया जाए।

ग्राम पंचायत पल्हरी में बिजली विभाग की लापरवाही से पहले भी एक घर में आग लग चुकी है बिजली के खंभे भी लटके हुए हैं जिससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही टूटे हुए खंभो को तुरंत दुरुस्त कराया जाए।
जिला स्तरीय टीम द्वारा पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए दोषी अधिकारियों एवं ठेकेदारों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल पुनर्निर्माण कार्य प्रारंभ कराकर ग्रामीणों को राहत प्रदान की जाए। यदि उपरोक्त समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं किया गया, तो जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के कार्यकर्ता जनता के साथ मिलकर सड़क से लेकर संसद तक विरोध प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे। जेडीयू नेत्री शालिनी सिंह पटेल
अखिलेश सिंह यादव जिला महासचिव जेडीयू बांदा,काशी प्रसाद याज्ञिक जिला अध्यक्ष नागरिक विकास प्रकोष्ठ जेडीयू बांदा,जेडीयू नेता लल्ला वर्मा,धर्मेंद्र दीक्षित,मीरा देवी,फूलचंद्र,बिहारी ,मनोज प्रजापति,करीब दो दर्जन लोग सम्मिलित थे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments